ये 5 बाइकें देती हैं दमदार माइलेज, आपके बजट में हैं बिल्कुल फिट

बाइक लेते वक्त जो बात सबसे पहले हमारे दिमाग में आती है वो है बाइक का माइलेज. महंगे पेट्रोल की वजह से बाइक लेते वक्त अच्छा माइलेज कई लोगों की वरियता में होता है.

बाइक लेते वक्त जो बात सबसे पहले हमारे दिमाग में आती है वो है बाइक का माइलेज. महंगे पेट्रोल की वजह से बाइक लेते वक्त अच्छा माइलेज कई लोगों की वरियता में होता है. ऐसे में अगर आपको एक अच्छे बजट में दमदार माइलेज वाली बाइक चाहिए तो यहां हम आपको 5 ऐसी ही बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 

1 /5

दमदार माइलेज देने वाली बाइकों की लिस्ट में TVS की टीवीएस स्टार सिटी प्लस भी शामिल है. इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86964 रुपये है. बाइक में 109 CC का इंजन दिया गया है. माइलेज की बात करें तो बाइक 1 लीटर में 68 किमी दूरी तय करती है. 

2 /5

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में TVS की स्पोर्ट का नाम भी शामिल है. कंपनी के अनुसार एक लीटर में यह बाइक 70 KM की दूरी तय कर सकती है. इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 77550 रुपये है. इस बाइक में लगभग 110CC का इंजन मिलता है. 

3 /5

बजाज प्लेटिना सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों में से एक है. इस बाइक की बजट वाली कीमत और 70 से भी ऊपर का माइलेज इसे सबसे फेमस बाइकों में से एक बनाता है.  बजाज प्लैटिना की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62638 रुपए है. बाइक के साथ 102 CC का इंजन मिलता है. कंपनी के अनुसार यह बाइक प्रति लीटर 72 किमी दूरी तय कर सकती है.  

4 /5

बजाज की CT 100 भी दमदार माइलेज देने वाली बाइकों की लिस्ट में आती है. अगर बात माइलेज की हो रही है तो बजाज की  यह बाइक कम दाम में दमदार माइलेज देती है. बजाज सीटी 110 की एक्स-शोरूम कीमत 70377 रुपये है. बाइक के साथ 115 सीसी की मजबूत इंजन मिलता है. कंपनी के मुताबिक बाइक 70 किमी का माइलेज देती है.

5 /5

अगर दमदार इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज चाहिए तो होंडा की SP 125 बाइस बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. इस बाइक में 124 CC का दमदार इंजन मिलता है. बाइक की कीमत 96,753 रुपये है और माइलेज 124 CC है.