Surya Gochar 2024: सूर्य के गोचर करने से वैसे तो सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 3 ऐसी राशियां हैं जिन्हें इस गोचर से नुकसान हो सकता है. ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे.
Surya Gochar 2024 Effect: सूर्य ग्रह 15 दिसंबर को रात 9.56 बजे वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे. इससे तीन राशियों के जातकों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं कि ये 3 राशियां कौनसी हैं.
सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. जब भी सूर्य ग्रह गोचर करता है, तब सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. कुछ पर सकारात्मक, तो कुछ पर नकारात्मक असर पड़ता है. ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानते हैं कि इस गोचर का किस पर प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य ग्रह 15 दिसंबर, 2024 को रात 9.56 बजे वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही भगवान विष्णु के प्रिय धनुर्मास (खरमास) की भी शुरुआत हो जाएगी.
इस राशि के जातकों को सूर्य के धनु राशि में रहने के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. घरवालों से भी मतभेद बढ़ सकते हैं.
सूर्य के गोचर करने से कन्या राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में तनाव झेलना पड़ सकता है. तनाव की स्थिति में क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत भी है. लवर्स का अपने प्रेमी से झगड़ा हो सकता है. किसी दूसरे के विवाद में कूदने से बचें.
मकर राशि के जातकों के लिए भी सूर्य गोचर नुकसानदायक साबित होगा. राजनीतिक विवाद में सावधानी बरतनी होगी. विवादों से दूर रहने की जरूरत है. किसी को कर्ज न दें, पैसे वापस नहीं आ पाएंगे.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.