Rahu Gochar: मायावी ग्रह राहु साल 2025 में करेगा गोचर, महलों से सड़क पर आ सकती हैं ये 3 राशियां!

Rahu Gochar in 2025: नए साल में राहु गोचर करेंगे. इनके गोचर करने से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ पर सकारात्मक, तो कुछ पर नकारात्मक असर पड़ेगा. खासकर तीन राशियों को इस गोचर से बड़ी हानि हो सकती है.

Rahu Gochar in 2025:  राहु को मायावी ग्रह भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि ये ग्रह जब किसी को नुकसान पहुंचाता है, तो उस राशि को बड़ी हानि होती है. 2025 में राहु गोचर करेगा. चलिए जानते हैं कि ये किसे नुकसान पहुंचाएगा.

1 /6

राहु को ज्योतिष शात्र में मायावी ग्रह भी कहा गया है. जब भी राहु एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. अगले साल यानी 2025 में राहु ग्रह का गोचर होना है, इससे 3 राशियों को बहुत अधिक नुकसान हो सकता है.  

2 /6

नई साल में 18 मई को राहु ग्रह शाम 5:08 बजे गोचर करेंगे. राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ये इस राशि में 18 महीने यानी 5 दिसंबर 2026 तक रहेंगे. इस अवधि में 3 राशियों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  

3 /6

वृषभ राशि के लिए राहु का गोचर मुश्किलें कड़ी कर सकता है. वृषभ के जातकों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है. इस दौरान इन्हें पारिवारिक कलह भी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि, इन्हें अपनी वाणी को काबू में रखना चाहिए. अधिक बोलने से नुकसान हो सकता है.

4 /6

सिंह राशि के जातकों को नए साल में शेयर मार्केट में भारी घाटा हो सकता है. जिन शेयरों में ये निवेश करेंगे, वे इन्हें बड़ा नुकसान दे सकते हैं. आसपास के लोग भी इनसे खास प्रसन्न नहीं होंगे. इन्हें दूसरों पर व्यक्तिगत हमले करने से बचना होगा, इससे उल्टा इन्हें ही नुकसान होगा.

5 /6

मीन राशि के जातकों के लिए सभी राहु का गोचर अशुभ साबित होगा. ये कर्ज में डूब सकते हैं. इनकम के स्त्रोत भी धीरे-धीरे खत्म हो सकते हैं. हालांकि, मुश्किल की घड़ी में मित्रों से अच्छा सहयोग मिल सकता है. जीवन में सारे कष्टों से डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता होगी.

6 /6

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.