Twitter ने बदला लोगो तो क्यों ट्रेंड करने लगी Porn साइट, जानें पूरा मामला

मस्क ने रविवार को एक बाद एक कई ट्वीट के साथ इस बदलाव का संकेत देना शुरू कर दिया था. एक ट्वीट में कहा गया था, "जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 24, 2023, 05:38 PM IST
  • जानें क्या है पूरा मामला
  • मस्क ने किया ये ट्वीट
Twitter ने बदला लोगो तो क्यों ट्रेंड करने लगी Porn साइट, जानें पूरा मामला

नई दिल्लीः एलन मस्‍क के ट्विटर का लोगो वेब वर्जन पर अब अंग्रेजी का अक्षर 'एक्‍स' हो गया है और कई साल तक वहां रही नीली चिडि़या गायब हो गई है. साथ ही ट्विटर का नाम भी बदलकर एक्‍स कर दिया गया है. मस्क ने रविवार को एक बाद एक कई ट्वीट के साथ इस बदलाव का संकेत देना शुरू कर दिया था. एक ट्वीट में कहा गया था, "जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे."अब प्लेटफॉर्म के वेब वर्जन पर नीली चिडि़या की जगह 'एक्‍स' लोगो ने ले ली है.

मस्क ने बदला लोगो
मस्क ने प्लेटफॉर्म पर तस्वीर के साथ कंपनी के आधिकारिक अकाउंट का नाम भी बदलकर 'एक्‍स' कर दिया. उन्होंने नए लोगो के साथ ट्विटर के मुख्यालय की एक तस्वीर भी साझा की और कहा 'एक्‍स डॉट कॉम' अब 'ट्विटर डॉट कॉम' पर निर्देशित हो गया है. निश्चित नहीं है कि किस अदृश्‍य संकेत ने ऐसा कराया, लेकिन मुझे एक्‍स अक्षर पसंद है.

दूसरी ओर, ट्विटर के सीईओ लिंडा याकारिनो ने सोमवार को कहा, 'यह असाधारण रूप से दुर्लभ बात है - जीवन में या व्यवसाय में - कि आपको एक और बड़ी छाप छोड़ने का दूसरा मौका मिलता है. ट्विटर ने एक बड़ा प्रभाव डाला और हमारे संचार के तरीके को बदल दिया. अब, एक्स आगे बढ़ेगा, वैश्विक शहर वर्ग को बदल देगा.'

याकारिनो के अनुसार, एक्स "असीमित अन्तरक्रियाशीलता की भविष्य की स्थिति" है जो "ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, भुगतान/बैंकिंग" में केंद्रित है, जो विचारों, वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों के लिए एक वैश्विक बाज़ार बनाती है. उन्होंने आगे उल्लेख किया कि कंपनी ने "हमारे तीव्र फीचर लॉन्च के माध्यम से पिछले आठ महीने में एक्स को आकार लेते देखना शुरू कर दिया है.

लेकिन ट्रेंड करने लगी पोर्न साइट
मस्क ने जैसे ही ये फैसला लिया कि लोगो का नाम एक्स रखा जाएगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोर्न साइट ट्रेंड करने लगी. दरअसल, कई पोर्न साइट एक्स से शुरू होती हैं, जिसको लेकर यूजर्स ने कई सारे ट्वीट किए और अचानक कई पोर्न साइट ट्रेंड करने लगी. पहले ट्विटर पर सर्च करने के लिए ट्टिटर आगे लिखा जाता था लेकिन अब लोगों को एक्स लिखना पड़ेगा. इसलिए पोर्न साइट ट्रेंड करने लगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें

ट्रेंडिंग न्यूज़