BJP Vs Congress: 'नेशनल हेराल्ड मामले में आखिर कांग्रेस क्यों डरी हुई है?' छिड़ गया सियासी युद्ध

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में षड्यंत्र को लेकर पूरे देश में कांग्रेसी सत्याग्रह करेंगे. वहीं इसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाया और पूछा कि 'नेशनल हेराल्ड मामले में आखिर कांग्रेस क्यों डरी हुई है?'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 12, 2022, 08:10 PM IST
  • नेशनल हेराल्ड मामले भाजपा बनाम कांग्रेस
  • कांग्रेस का सत्याग्रह, भाजपा का तीखा हमला
BJP Vs Congress: 'नेशनल हेराल्ड मामले में आखिर कांग्रेस क्यों डरी हुई है?' छिड़ गया सियासी युद्ध

नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आजादी के संघर्ष में योगदान देने वाले अखबार 'नेशनल हेराल्ड' को दबाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि कांग्रेस सदस्य इस मामले को लेकर पूरे देश में सत्‍याग्रह करेंगे.

कांग्रेस ने मामले को बताया षड्यंत्र

सचिन पायलट ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस फर्जी और षड्यंत्रकारी मामले को लेकर पूरे देश में कांग्रेसजनों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है और सोमवार सुबह कांग्रेस पार्टी के समस्त सांसद, विधायक, पूर्व सांसद/विधायक, कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत दिल्‍ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर तक पदयात्रा करेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश समेत देशभर के सभी प्रदेश मुख्यालयों पर भी सोमवार को सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्‍होंने कहा कि ईडी का नोटिस सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राजनीतिक दुर्भावना के तहत अपमानित करने का एक षड्यंत्र है.

भाजपा ने कांग्रेस से पूछा तीखा सवाल

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि कांग्रेस आखिर नेशनल हेराल्ड मामले में डरी हुई क्यों है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा, 'नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ‘बेल’ (जमानत) पर जेल से बाहर हैं. अब जांच के सिलसिले में यदि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का नोटिस आया है तो यह तो भ्रष्टाचार का मामला हुआ.'

उन्होंने कहा कि मामले को राजनीतिक तूल देने की कांग्रेस असफल प्रयास कर रही है. मौर्य ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार कांग्रेस का राष्ट्रीय चरित्र है और सोनिया-राहुल भ्रष्टाचार के आरोप में 'बेल' पर हैं, जब ईडी उनके खेल पर पर्दा उठा रहा है तो मां-बेटे देश की अस्मिता और शांति से खेलने लगे हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में हिम्मत है तो वे आरोपों का सामना करें, ईडी के सवालों का जवाब दें और अपना पक्ष रखें. उन्होंने कहा कि गुमराह करने और झूठ को छुपाने के लिए शक्ति प्रदर्शन से अब काम नहीं चलेगा.

आवाज को दबाने का षड्यंत्र रचने का आरोप

वहीं सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि आजादी के संघर्ष में योगदान देने वाले अखबार 'नेशनल हेराल्ड' से अंग्रेजों को इतना खतरा महसूस हुआ कि ब्रिटिश हुकूमत ने कांग्रेस द्वारा चलाये गये 'भारत छोड़ो' आंदोलन के समय 1942 से 1945 तक इस अखबार को बंद करवा दिया था और आज फिर उस समय की अंग्रेजी हुकूमत का समर्थन करने वाली विचारधारा 'आजादी के आंदोलन की इस आवाज' को दबाने का घिनौना षड्यंत्र कर रही है.

उन्‍होंने आरोप लगाया कि इस षड्यंत्र के मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनका हथियार है. पायलट ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामले में अब प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को ईडी से नोटिस जारी करवाया है.

पायलट ने कहा- हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं

उन्‍होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की आवाज नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र और कांग्रेस अलग नहीं है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश को गुमराह करने के लिए आए दिन मुद्दों को भटकाने की राजनीति में माहिर मोदी सरकार अब बदले की भावना में अंधी हो गई है, जिस मानसिकता ने अंग्रेजों का साथ दिया था, आज 'गुलामी की प्रतीक' वो मानसिकता 'आजादी की कुर्बानियों' से प्रतिशोध ले रही है.

पायलट ने कहा कि इस बार उन्होंने एक नयी 'कायराना व डरपोक साजिश' की है. पायलट ने ईडी के भेजे गये नोटिस को 'फर्जी' बताते हुए कहा कि हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं, सीना ठोक कर लड़ेंगे.

भ्रष्टाचार में डूबी है कांग्रेस पार्टी: केशव मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा, 'लालच, लूट और आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस पार्टी आज देश में बुरी स्थिति में है, इसके बाद भी इनके नेता इस पर परदा ही डालने का काम कर रहे हैं.' मौर्य ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को पता होना चाहिए कि मोदी सरकार किसी को भी देश के संसाधनों को लूटने नहीं देगी.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और उसके नेताओं को मोदी जी की यह बात याद होनी चाहिए जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा था कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा. अब चोरी और सीनाजोरी वाला जमाना चला गया है. कांग्रेस नेताओं को यह बात याद होनी चाहिए कि देश में मोदी सरकार है और संसाधनों की लूट किसी सूरत में स्वीकार नहीं है. चोरी की है तो सजा तो भुगतनी पड़ेगी, चाहे कितना भी बड़ा या उच्च पद पर आसीन व्यक्ति ही क्यों ना हो.'

ईडी ने नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से संबंधित धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को समन जारी किया था. राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होंगे. 

इसे भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी के खिलाफ जारी होगा फतवा, जानिए क्या है वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़