Sustainability Summit 2023: नेट जीरो लक्ष्य पाने को लेकर उद्यमियों ने बताया प्लान, इस तरह चल रही तैयारी

साल 2070 तक नेट जीरो एमिशन का लक्ष्य हासिल करने की भारत की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए और स्थिरता की भावना को बढ़ावा देने के साथ TiE Delhi-NCR ने दिल्ली में स्थिरता शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. इसमें आने वाले भविष्य के निर्माण के लिए इनोवेशन और सॉल्यूशन पर चर्चा व विचार-विमर्श किया गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 16, 2023, 01:20 PM IST
  • जोमैटो का मिशन ज्यादा लोगों के लिए बेहतर भोजन
  • साल 2050 तक कार्बन मुक्त होने के लिए प्रतिबद्ध
Sustainability Summit 2023: नेट जीरो लक्ष्य पाने को लेकर उद्यमियों ने बताया प्लान, इस तरह चल रही तैयारी

नई दिल्लीः साल 2070 तक नेट जीरो एमिशन का लक्ष्य हासिल करने की भारत की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए और स्थिरता की भावना को बढ़ावा देने के साथ TiE Delhi-NCR ने दिल्ली में स्थिरता शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. इसमें आने वाले भविष्य के निर्माण के लिए इनोवेशन और सॉल्यूशन पर चर्चा व विचार-विमर्श किया गया. साथ ही स्टार्टअप फाउंडर, निवेशकों, नीति निर्माताओं और उससे जुड़े स्टेकहोल्डर्स को साथ लाने में कामयाबी मिली. 

जोमैटो का मिशन ज्यादा लोगों के लिए बेहतर भोजन
इस दौरान जोमैटो में Chief Sustainability Officer अंजलि कुमार ने कहा कि जोमैटो का मिशन ज्यादा लोगों के लिए बेहतर भोजन है. हम साल 2023 तक संपूर्ण मूल्य शृंखला में नेट जोरी कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम 100 प्रतिशत ईवी बेस्ड डिलिवरी के लिए प्रतिबद्ध हैं.

फिलहाल दिल्ली और बेंगलुरु में 1/5 डिलिवरी ईवी आधारित है. हम उस कार्यक्रम को तेजी से बढ़ा रहे हैं. हमारे पास 26000 ईवी आधारित डिलिवरी पार्टनर और 70 से ज्यादा पार्टनरशिप हैं. ये सभी TiE Delhi-NCR जैसे नेटवर्क से पैदा हुए स्टार्ट अप से सुगम हैं. 

2050 तक कार्बन मुक्त होने के लिए प्रतिबद्ध
इसी तरह लुफ्थांसा ग्रुप में साउथ एशिया की जनरल मैनेजर (सेल्स) संगीता शर्मा ने कहा कि स्थिरता हमारे डीएनए में है. उन्होंने कहा कि हम 2050 तक कार्बन मुक्त होने के लिए प्रतिबद्ध हैं. टिकाऊ विमानन ईंधन-SAF खरीदने वाले दुनिया के शीर्ष पांच ग्राहकों में से एक है. 200 अत्याधुनिक विमान खरीदने के लिए ग्रुप निवेश कर रहा है जिससे हर उड़ान में 30 फीसदी उत्सर्जन कम करने में मदद मिलती है.

विशेषज्ञ पैनल में सुधाकर केसवन – पूर्व अध्यक्ष और सीईओ, ICF ग्लोबल चेयरमैन, चंद्रकांत केसवन सेंटर फॉर एनर्जी पॉलिसी एंड क्लाइमेट सॉल्यूशंस | अनीता जॉर्ज – सह-संस्थापक, एडिना कैपिटल, पूर्व EVपी और ईएम, सीडीपीक्यू के प्रमुख | सुजॉय घोष – जैसे प्रमुख निवेशक शामिल थे. उपाध्यक्ष और देश के एमडी-भारत, फर्स्ट सोलर|हेमेंद्र माथुर, वेंचर पार्टनर, भारत इनोवेशन फंड/सह-संस्थापक, थिंकएग/अध्यक्ष, कृषि स्टार्ट-अप पर टास्क फोर्स, फिक्की | अंजलि कुमार, मुख्य स्थिरता अधिकारी, Zomato | आशीष वाधवानी, सह-संस्थापक और प्रबंध भागीदार, आइवीकैप वेंचर्स | गौरव कुशवाह – संस्थापक और सीईओ, ब्लूस्टोन | रुचिरा शुक्ला – क्षेत्रीय प्रमुख, दक्षिण एशिया, विघटनकारी टेक्नोलॉजीज (प्रत्यक्ष निवेश और वीसी फंड), आईएफसी | गिलरॉय टिल्स, संस्थापक और सीईओ, इकोस्पेरिटी मोबिलिटी | राफेल ग्रुगल, ग्लोबल B2B सस्टेनेबिलिटी कॉम्पिटेंस सेंटर और सस्टेनेबिलिटी लीड, एशिया प्रशांत, लुफ्थांसा समूह| रोहित ग्रोवर, सह-संस्थापक और सीईओ, एयरोस्ट्रोविलोस एनर्जी | मुदित नारायण, वीपी-इनवेस्टमेंट्स, ब्लूम वेंचर्स और कई अन्य शामिल हुए.

यह भी पढ़िएः सेना से राजनीतिक प्रचार का 'ओछा प्रयास', जानें कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर क्यों लगाया गंभीर आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़