इन बांग्लादेशियों को मतदाता सूची में जगह मिले, वर्कर्स से बोले बंगाल के विधायक, छिड़ा विवाद

यह वीडियो वर्धमान में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा का बताया जा रहा है. टीएमसी के पूर्व वर्धमान जिले के प्रवक्ता प्रसेनजीत दास ने दावा किया कि उनके साथी विधायक की टिप्पणियों का ‘गलत अर्थ’ निकाला गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 17, 2022, 10:32 AM IST
  • वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है
  • इस बयान पर भाजपा ने कहा, लागू करेंगे सीएए
इन बांग्लादेशियों को मतदाता सूची में जगह मिले, वर्कर्स से बोले बंगाल के विधायक, छिड़ा विवाद

वर्धमान: पश्चिम बंगाल  में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी का समर्थन करने वाले बांग्लादेशी प्रवासियों को ही मतदाता सूची में जगह मिले. पश्चिम बंगाल के एक विधायक खोकन दास ने यह बात कही है. इस बयान के बाद हंगामा होना स्वाभाविक था और ऐसा ही हुआ. 

भाजपा के वर्धमान जिले के प्रवक्ता सौम्यराज मुखोपाध्याय ने कहा कि दास को मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय केंद्र और राज्य सरकार को अवैध प्रवासियों के बारे में जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि हम संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करेंगे.’’ 

टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया
टीएमसी के पूर्व वर्धमान जिले के प्रवक्ता प्रसेनजीत दास ने दावा किया कि उनके साथी विधायक की टिप्पणियों का ‘गलत अर्थ’ निकाला गया है. सीएए के कार्यान्वयन के पीछे भाजपा की ‘राजनीतिक मंशा’ है.

वीडियो में क्या कह रहे खोकन दास
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में वर्धमान दक्षिण से विधायक खोकन दास टीएमसी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘‘कई नए लोग आ रहे हैं... वे बांग्लादेश से हैं. इनमें से कई लोग हिंदू भावनाओं के आधार पर भाजपा को वोट देते हैं. सुनिश्चित करें कि हमारी पार्टी का समर्थन करने वालों को ही मतदाता सूची में जगह मिले.’’ 

जनसभा का वीडियो
यह वीडियो वर्धमान में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा का बताया जा रहा है, जिसे दास ने भी संबोधित किया था. वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है. सफाई देते हुए खोकन दास ने कहा कि ‘‘अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हर रोज हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. मैंने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने चाहिए.’’ 

यह भी पढ़िएः   श्रद्धा वॉकर ने हत्या के दिन अपनी सहेली को मैसेज किया था- 'यार, मुझे खबर मिली है'...फिर चुप हो गई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़