शिवपाल यादव ने राजभर को बताया 'बैंड' तो बेटे अरुण ने किया जबरदस्त पलटवार, यहां पढ़ें पूरा विवाद

कई महीनों की अटकलों को विराम देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बन गए. उनके एनडीए में जाने की अटकलों के पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल और ओपी के बेटे अरुण राजभर के बीच ट्विटर वार चल रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2023, 01:15 PM IST
  • 'बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए'
  • राजभर के बेटे अरुण ने दिया करारा जवाब
शिवपाल यादव ने राजभर को बताया 'बैंड' तो बेटे अरुण ने किया जबरदस्त पलटवार, यहां पढ़ें पूरा विवाद

नई दिल्लीः कई महीनों की अटकलों को विराम देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बन गए. उनके एनडीए में जाने की अटकलों के पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल और ओपी के बेटे अरुण राजभर के बीच ट्विटर वार चल रहा है. 

'बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए'
शिवपाल यादव ने सोमवार को एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर का वीडियो डाल कर निशाना साधा और लिखा कि बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए. अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं. अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे.

 

हालांकि राजभर का यह वीडियो 2022 के विधानसभा चुनाव का है, जिसमें वह भाजपा का बाजा बजाने की बात कह रहे हैं.

राजभर के बेटे अरुण ने दिया करारा जवाब
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने ट्वीट में तंज कसते हुए कहा, 'शिवपाल यादव जी को जिसने जलील किया, अपमानित किया, धक्का मार भगाया, कार्यकर्ताओ ने खूब गाली दिया फिर वहीं जाकर चिपक गए, आपका सपा में कोई वजूद नहीं है. पूरी सपा का पिछड़े, दलित, गरीब, अल्पसंख्यक मिलकर जमानत जब्त कराएंगे.' 

उन्होंने कहा, 'सपा बताए कि 4 बार की सरकार में कितने अति पिछड़े, कितने अतिदलित और कितने मुसलमानों को भागीदारी दी. सिर्फ उनका इस्तेमाल किया, यही काम विधानसभा के चुनाव में भी किया. विपक्ष ईडी, सीबीआई आईटी से पूरी तरह डरी हुई है. जनता को सब मालूम है. देश की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर आगे बढ़ेगा.'

अरुण राजभर ने अपने दूसरे बयान में अखिलेश के पीडीए का मतलब समझाया है. पी का मतलब है पिछड़ों को प्रताड़ित करना, डी का मतलब है दलितों के साथ पक्षपात करना, ए का मतलब है अल्पसंख्यको के साथ अन्याय करना.

अरुण ने सोमवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा और लिखा कि जो अपने ज़िले में 500 वोट भी नहीं दिला सकता, वह भी विपक्षी दल की बैठक में शामिल हो रहा है. बैठक के बाद कितने दल का दिल टूटेगा, यह भी सामने आएगा.

यूपी में साथ मिलकर लड़ेगी भाजपा और सुभासपा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 यूपी में भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी. इसका ऐलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया है. उन्होंने इस संबंध में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी और सोमवार को गठबंधन का एलान कर दिया.

इस निर्णय से यूपी में भाजपा के 'मिशन 80' की संभावना मजबूत होगी. गठबंधन का एलान करने पर राजभर ने कहा कि सामाजिक न्याय देश की रक्षा-सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी.

यह भी पढ़िएः भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़