नई दिल्ली. अग्निपथ बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 21 जून को तीनों सेनाओं के प्रमुख से मुलाकात करेंगे. इसी क्रम में आज संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी बंद भी बुलाया है. बता दें कि इससे पहले 20 जून को छात्रों ने भी देशव्यापी भारत बंद बुलाया था.
आज सेना प्रमुखों से मिलेंगे पीएम मोदी
अग्निपथ योजना के शुरुआत होने के बाद से ही देश भर के अलग हिस्सों में खूब जम कर विरोध किया जा रहा है. इन सबके बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे.
जानकारी के मुताबिक थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों से पीएम मोदी अलग-अलग मुलाकात करेंगे. बता दें कि रविवार को ही सेना के द्वारा बयान जारी करते हुए यह साफ कर दिया गया था कि अग्निपथ स्कीम को वापस नहीं लिया जाएगा.
जारी हो चुका है ड्राफ्ट नोटिफिकेशन
बता दें कि अग्निपथ के विरोध में हो रहे बवाल के बीच कल यानी 20 जून को ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया. एक जुलाई से भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. सेना ने साफ कर दिया है कि अगर किसी भी उम्मीदवार के नाम किसी भी थाने में FIR हुआ तो वो अग्निवीर नहीं बन पाएंगे.
सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ कर दिया कि हर कैंडिडेट को लिखित सर्टिफिकेट देना होगा कि वो हिंसा में शामिल नहीं था. साथ ही ज्वाइनिंग से पहले हर कैंडिडेट का 100 प्रतिशत पुलिस वेरिफिकेशन होगा मतलब साफ है जिन युवाओं और छात्रों ने हिंसा की अब उनका सेना में जाना नाममुकिन है.
बता दें कि योजना के विरोध के बीच, किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए लकई जगहों पर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है और अलग अलग राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसी बीच रेलवे ने भी सैकड़ों ट्रेनों को कैंसल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच पीएम मोदी का बड़ा संदेश, जानिए क्या कहा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.