नीतीश कुमार व्यस्त हैं, खड़गे ने कई बार उनसे बात करने की कोशिश की: जयराम रमेश

Mallikarjun kharge, Nitish kumar: जयराम रमेश ने कहा, 'बिहार से कुछ बयान आ रहे हैं कि वहां नये मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक के तौर पर बिहार भेज रही है. जहां तक मुझे जानकारी है, बघेल जी आज रात पटना पहुंचेंगे.'

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 27, 2024, 04:02 PM IST
  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की
  • कांग्रेस कर रही इंडिया ब्लॉक को मजबूत
नीतीश कुमार व्यस्त हैं, खड़गे ने कई बार उनसे बात करने की कोशिश की: जयराम रमेश

Mallikarjun kharge, Nitish kumar: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन दोनों बहुत व्यस्त हैं, इसलिए उनके बीच कोई बातचीत नहीं हो सकी. यह टिप्पणी तब आई है जब नीतीश कुमार और उनकी जदयू के एक बार फिर भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर ऐसा होता है तो 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले यह I.N.D.I.A गुट के लिए एक बड़ा झटका होगा.

जयराम रमेश ने कहा, 'बिहार से कुछ बयान आ रहे हैं कि वहां नये मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक के तौर पर बिहार भेज रही है. जहां तक मुझे जानकारी है, बघेल जी आज रात पटना पहुंचेंगे.'

जयराम ने कहा, 'मैं आपको बता सकता हूं कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई बार नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की है. लेकिन दोनों ही व्यस्त हैं. इसलिए उन्होंने अभी तक बात नहीं की है. जब मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें फोन किया तो नीतीश कुमार व्यस्त थे. जब नीतीश कुमार खड़गे जी को बुलाते हैं तो खड़गे जी कुछ मीटिंग में होते हैं. मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर मत देखिए. नीतीश कुमार जी ने भी वापस फोन किया.'

 

जयराम रमेश ने आगे कहा, 'मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगा कि विपक्षी नेताओं की पहली बैठक 23 जून, 2023 को पटना में हुई थी. बिहार के मुख्यमंत्री ने बैठक की मेजबानी की थी. दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई जहां ब्लॉक को अपना भारत नाम मिला. उस बैठक में नीतीश कुमार की भूमिका काफी अहम रही.'

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह किसी भी असत्यापित रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि मल्लिकार्जुन खड़गे नीतीश कुमार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

जयराम रमेश ने कहा, 'इंडिया ब्लॉक को मजबूत करना हर पार्टी की जिम्मेदारी है. और कांग्रेस उस दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. अखिलेश यादव ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है. हमारी ओर से अशोक गहलोत जी, अखिलेश यादव के साथ मामले को संभाल रहे हैं.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़