LIVE: ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी कई बोगियां; जानें पल-पल का अपडेट

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 2, 2023, 08:18 PM IST
  • ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा
  • कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकराई
LIVE: ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी कई बोगियां; जानें पल-पल का अपडेट
Live Blog

ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस दौरान कई बोगियां पलट गई है. आप हादसे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी इस रिपोर्ट में हासिल कर सकते हैं.

2 June, 2023

  • 20:18 PM

    सीपीआरओ दक्षिण रेलवे ने जानकारी साझा की है कि ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. कई डिब्बे पटरी से उतरे.

  • 20:16 PM

    विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से जारी बयान में ये कहा गया है कि कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

  • 20:16 PM

    ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़