नई दिल्ली: China Taiwan Conflict: चीन और ताइवान के बीच लंबे समय से झड़प जारी है. वहीं ताइवान चीन के साथ जंग को लेकर तैयारी में भी जुट गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चीन 20 साल बाद ताइवान पर हमला करने वाला है. ऐसे में ताइवान की एक गेमिंग कंपनी ने इसको लेकर कमर कस ली है.
ताइवान ने लॉन्च किया गेम
ताइवान की मिजो गेम्स नाम की एक गेमिंग कंपनी ने एक बोर्ड गेम डेवलेप किया है. इसमें खिलाड़ियों को 20 साल बाद काल्पनिक चीनी आक्रमण में हिस्सा लेने का मौका मिलता है. '2045' नाम के इस बोर्ड गेम में प्लेयर्स को कई तरह के रोल ऑफर किए जाएंगे, जैसे- चीन के स्लीपर एजेंट, वॉलंटियर सिटिजन फाइटर और ताइवानी आर्मी अधिकारी.
युद्ध का मिलेगा अनुभव
मिजो गेम्स के फाउंडर केजे चांग ने 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के साथ बातचीत में कहा,' हम भविष्य की सटीक कल्पना नहीं कर सकते, लेकिन अगर संघर्ष को टालना नामुमकिन है तो हमें उम्मीद है कि यह गेम लोगों को टेबलटॉप करने पर युद्ध से पहले ही उसका अनुभव करने का मौका देगा.' बता दें कि गेमिंग कंपनी इस खेल को ऐसे वक्त पर रिलीज कर रही है जब चीन इस आइलैंड के चारों तरफ से अपनी सैन्य उपस्थिति और दबाव बढ़ा रहा है.
ताइवान पर कंट्रोल चाहता है चीन
बता दें कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. बीजिंग ने प्रण लिया है कि वह इस पर अपना कंट्रोल हासिल करके रहेगा. इसके लिए चीन ने बलप्रयोग का इस्तेमाल करने से इनकार नहीं किया है. मिजो गेम्स ने अपने इस गेम के लिए अगस्त 2024 में एक क्राउडफंडिंग अभियान चलाया था. इसमें कंपनी ने कुछ ही महीनों में करीब 1 करोड़ रुपए जुटा लिए था.
यह भी पढ़िएः ये हैं दुनिया के टॉप-5 देश जो अपने सैनिकों पर जमकर लुटाते हैं पैसा! सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.