रूसी हमलों से छटपटा रहे जेलेंस्की को दिखी उम्मीद की किरण, पुख्ता कर पाएंगे यूक्रेन की सुरक्षा?

रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे होने को हैं. मास्को लगातार कीव पर हमले कर रहा है और रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन के करीब 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर चुका है. रूस जमीन से लेकर हवाई हमले कर रहा है और पश्चिमी देशों के लगातार सहयोग के बाद भी यूक्रेन को झटके पर झटके दे रहा है. इस बीच जर्मनी के रामस्टीन एयरफोर्स ठिकाने पर गुरुवार को बैठक होने वाली है. इसे लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति को काफी उम्मीदें हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2025, 06:08 PM IST
  • बैठक में कई साझेदार देश हिस्सा लेंगे
  • अमेरिकी रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल
रूसी हमलों से छटपटा रहे जेलेंस्की को दिखी उम्मीद की किरण, पुख्ता कर पाएंगे यूक्रेन की सुरक्षा?

नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे होने को हैं. मास्को लगातार कीव पर हमले कर रहा है और रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन के करीब 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर चुका है. रूस जमीन से लेकर हवाई हमले कर रहा है और पश्चिमी देशों के लगातार सहयोग के बाद भी यूक्रेन को झटके पर झटके दे रहा है. इस बीच जर्मनी के रामस्टीन एयरफोर्स ठिकाने पर गुरुवार को बैठक होने वाली है. इसे लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति को काफी उम्मीदें हैं.

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह जर्मनी में इस सप्ताह होने वाली बैठक में अपने सहयोगियों से अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध करेंगे. 

कई साझेदार देश हिस्सा लेंगे

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि जर्मनी के रामस्टीन एयर फोर्स ठिकाने पर बृहस्पतिवार को होने वाली रामस्टीन समूह की बैठक में दर्जनों साझेदार देश हिस्सा लेंगे, 'जिनमें वे देश भी शामिल होंगे, जो न केवल मिसाइलों से बचाव के लिए, बल्कि निर्देशित बमों और रूसी विमानन के खिलाफ भी हमारी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.'

अमेरिकी रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने रात्रिकालीन संबोधन में कहा, 'हम उनके साथ इस पर चर्चा करेंगे और उन्हें मनाने का प्रयास जारी रखेंगे. हमारा लक्ष्य अब भी हमारी वायु रक्षा को मजबूत करना है.' अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन इस बैठक में हिस्सा लेंगे. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अक्टूबर में रामस्टीन में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले थे, लेकिन अमेरिका में आए तूफान मिल्टन के कारण वह शामिल नहीं हो सके थे. वोलोदिमीर जेलेंस्की यह मांग ऐसे समय में करेंगे, जब अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे और लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध को शीघ्र समाप्त करने का संकल्प लेंगे.

यह भी पढ़िएः कितनी खतरनाक है पुतिन को भड़काने वाली ATACMS मिसाइल, जो यूक्रेन ने रूस में दागीं?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़