Bharat Ratna to LK Advani: ऐसे राजनेता जिन्होंने BJP को राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान, जानें- कौन हैं लाल कृष्ण आडवाणी?

Who is Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का भारत में एक लंबा और प्रभावशाली राजनीतिक करियर रहा है. आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को विभाजन-पूर्व सिंध में हुआ था. 1947 में विभाजन के बाद आडवाणी दिल्ली आ गए.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Feb 3, 2024, 12:18 PM IST
  • आडवाणी का भारत में एक लंबा और प्रभावशाली राजनीतिक करियर रहा
  • उन्होंने उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में कार्य किया
Bharat Ratna to LK Advani: ऐसे राजनेता जिन्होंने BJP को राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान, जानें- कौन हैं लाल कृष्ण आडवाणी?

Who is Lal Krishna Advani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि प्रमुख भाजपा नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है.'

कौन हैं 'भारत रत्न' लाल कृष्ण आडवाणी?
-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का भारत में एक लंबा और प्रभावशाली राजनीतिक करियर रहा है.

-आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को विभाजन-पूर्व सिंध में हुआ था. 1947 में विभाजन के बाद आडवाणी दिल्ली आ गए.

-वह 1951 में भाजपा के पूर्ववर्ती जनसंघ का हिस्सा बने, जब इसका गठन श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था. वह 1970 में राज्य सभा के सदस्य बने और 1989 तक इस सीट पर रहे. दिसंबर 1972 में, वह भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष चुने गए.

-1975 में मोरारजी देसाई के प्रधानमंत्रित्व काल में आडवाणी को जनता पार्टी में सूचना एवं प्रसारण मंत्री नियुक्त किया गया.

-उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ 1980 में भाजपा की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

-1990 के दशक के दौरान राम जन्मभूमि आंदोलन में अपनी नेतृत्वकारी भूमिका और अयोध्या में विवादित स्थल पर मंदिर के निर्माण की वकालत करने के लिए उन्हें प्रसिद्धि मिली.

-आडवाणी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शासन के दौरान सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में कार्य किया.

-हाल के वर्षों में, उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सक्रिय राजनीतिक व्यस्तताओं से एक कदम पीछे ले लिया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़