'सनातन धर्म विवाद' पर गुजरात कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा, PM के बर्थडे पर BJP में होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत पटेल बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. समाचार एजेंसी कि रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वडोदरा के एक और पूर्व कांग्रेस प्रमुख सुरेश पटेल और एक अन्य पार्टी नेता भावेश पटेल भी खुद को बीजेपी के साथ जोड़ने के लिए तैयार हैं. 

Last Updated : Sep 14, 2023, 09:36 PM IST
  • सनातन धर्म विवाद का किया जिक्र.
  • बोले- मैं ऐसे बयान की निंदा करता हूं.
'सनातन धर्म विवाद' पर गुजरात कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा,  PM के बर्थडे पर BJP में होंगे शामिल

वडोदरा. गुजरात में वडोदरा जिले के पूर्व कांग्रेस प्रमुख प्रशांत पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रशांत आगामी 17 सितंबर यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. प्रशांत ने अपने फैसले की जानकारी एक लेटर के माध्यम से राज्य कांग्रेस चीफ शक्ति सिंह गोहिल को दी है. 

बता दें कि हाल में गुजरात कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी मुकुल वासनिक वडोदरा जिले गए थे. कहा जा रहा है कि राज्य पार्टी अध्यक्ष और प्रभारी दोनों ने ही प्रशांत पटेल को पार्टी छोड़ने से रोका था. हालांकि प्रशांत ने इस नेताओं की बात नहीं मानी. माना जा रहा है कि शहर कांग्रेस प्रमुख के रूप में रुत्विज जोशी की नियुक्ति के बाद प्रशांत पटेल निराश हैं।

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्वाइन करेंगे बीजेपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत पटेल बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. समाचार एजेंसी कि रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वडोदरा के एक और पूर्व कांग्रेस प्रमुख सुरेश पटेल और एक अन्य पार्टी नेता भावेश पटेल भी खुद को बीजेपी के साथ जोड़ने के लिए तैयार हैं. 

सनातन धर्म विवाद का जिक्र
प्रशांत पटेल ने अपने लेटर में सनातन धर्म विवाद का जिक्र किया है. उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के कुछ नेताओं के प्रति अस्विकृति व्यक्त की जिन्होंने सनातन धर्म की आलोचना की थी. पटेल ने ऐसे किसी भी बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को समाज के किसी भी वर्ग के लिए खतरे के रूप में गलत नहीं समझा जाना चाहिए। इसके तत्वावधान में सभी नागरिक फलेंगे-फूलेंगे और खुशी का अनुभव करेंगे. 

प्रशांत पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने का उनका निर्णय व्यक्तिगत शिकायतों के कारण नहीं, बल्कि पार्टी के वैचारिक रुख से उनकी असहमति का परिणाम था. भारत के भविष्य के इतिहास में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिंदुत्व शासन के युग को याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में नई शिक्षा नीति लागू होगी, 5 घंटे लगेंगे स्कूल, 10 दिन बिना बैग आएंगे बच्चे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़