अंश राज, नई दिल्ली,Budaun Brutal double murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां दूसरे समुदाय के एक नाई ने दो मासूम भाइयों की उनके ही घर में घुसकर गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. खून से लथपथ शव देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटनाक्रम का जायजा लिया, तो उनके भी होश उड़ गए. पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. वहीं धारदार हथियार से वार कर दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी जावेद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है और दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
#WATCH बदायूँ (यूपी): मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की कथित हत्या के मामले पर बदायूं डीएम मनोज कुमार ने कहा, "हमें आज शाम सूचना मिली कि एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया... लोगों से शांति… pic.twitter.com/kKBq89qCeb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
यह है पूरा मामला...
यूपी के बदायूं जिले के सिविल लाइन में सैलून चलाने वाले साजिद और जावेद ने बाबा कॉलोनी में तीन सगे भाइयों पर उस्तरे से वार कर दिया, जिसमें आयुष(13) और अहान (6) की मौत हो गई, जबकि एक पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात का अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. आयुष और आहान के खून से लथपथ शव देख स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया. गुस्साई भीड़ ने दो भाइयों को की हत्या करने वाले साजिद और जावेद की सैलून की दुकान में आग लगा दी.
#WATCH बदायूँ, यूपी: दो बच्चों की कथित हत्या को लेकर लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में भारी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है। https://t.co/yxzNmOR1CY pic.twitter.com/zsyepbySiB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
पुलिस एनकाउंटर में ढेर जावेद
हत्या की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. घटनास्थल को देख पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गए. वहीं पुलिस ने तुरंत फरार हत्यारों की घेराबंदी की, जिसके बाद हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को जावेद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. वहीं एक अन्य आरोपी साजिद अभी भी फरार चल रहा है.
#WATCH बदायूँ: बरेली आईजी राकेश कुमार ने कहा, "आज शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी की उम्र 25-30 के बीच है...कार्रवाई जारी है। '' https://t.co/MWE1Y0rX5v pic.twitter.com/XXCLCKzGRH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
बच्चों के पिता से हुआ था झगड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जावेद का घटना से एक दिन पहले आयुष और अहान के पिता से विनोद से झगड़ा हुआ था. मंगलवार को विनोद किसी काम से बाहर गए हुए थे. तभी आरोपी जावेद और साजिद उनके घर में घुस गए और छत पर जाकर कुल्हाड़ी और उस्तरे से दोनों बच्चों की निर्मम हत्या कर दी और तीसरे भाई आयुष पर भी हमला कर दिया, जिसमें आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया. जब मां और परिवार के दूसरे लोग चीख-चिल्लाते हुए ऊपर पहुंचे तो तीसरी मंजिल का नजारा देखकर वे सदमे में आ गए. घटना का अंजाम देने के बाद आरोपी मौका देखकर फरार हो गया.
#WATCH | Budaun Double Murder Case | Visuals from the spot after the murder of two children in the Baba colony near the Mandi Samiti outpost.
Budaun DM Manoj Kumar says, "We received information this evening that a man entered a house and murdered two young children aged 11 and… pic.twitter.com/1a7cj4hM73
— ANI (@ANI) March 20, 2024
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप