Army day parade 2025: अपनी समृद्ध सैन्य विरासत के लिए प्रसिद्ध पुणे, 15 जनवरी 2025 को पहली बार प्रतिष्ठित सेना दिवस परेड की मेजबानी करने के लिए तैयार है. सेना दिवस परेड 1949 में भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा की नियुक्ति की याद में आयोजित की जाती है, जो भारत के स्वतंत्रता के बाद के सैन्य नेतृत्व का प्रतीक है. परंपरागत रूप से दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड 2023 से अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाने लगी, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से हुई और उसके बाद 2024 में लखनऊ में हुई.
2025 की परेड के लिए पुणे का चयन सशस्त्र बलों के साथ शहर के ऐतिहासिक संबंधों और भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के मुख्यालय के रूप में इसकी भूमिका को दर्शाता है.
कहां निकलेगी परेड?
इस वर्ष की परेड बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर में होगी, जिसमें मार्चिंग टुकड़ियां, मशीनीकृत स्तंभ और तकनीकी प्रदर्शन शामिल होंगे.
मुख्य आकर्षणों में ड्रोन और रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक रक्षा तकनीकों के प्रदर्शन के साथ-साथ युद्ध प्रदर्शन और मार्शल आर्ट प्रदर्शन जैसे आकर्षक प्रदर्शन शामिल होंगे.
सेना दिवस परेड केवल एक औपचारिक अवसर नहीं है, बल्कि साहस, समर्पण और तकनीकी प्रगति का राष्ट्रीय उत्सव है.
भारतीय सेना विभिन्न शहरों में सेना दिवस परेड को घुमाकर देश भर के नागरिकों के साथ एक मजबूत संबंध बनाने के शानदार प्रयास में है. यह पहल उत्सव को विकेंद्रीकृत करती है, जिससे स्थानीय समुदायों को सशस्त्र बलों के साथ सीधे जुड़ने के अवसर मिलते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.