क्या अंबानी से कम हो जाएगी अडानी की दौलत? आंकड़ों से समझिए किसका कितना पैसा डूबा

जिस रफ्तार शेयर मार्केट में उठापटक देखी जा रही है ये आशंका जताई जा रही है कि गौतम अडानी दुनिया के 10 अरबपतियों की लिस्ट से बहार हो जाएंगे. जल्द ही वो मुकेश अंबानी से भी पीछे हो जाएंगे, क्योंकि शेयर मार्केट में अडानी समूह के लगभग 5 लाख करोड़ स्वाहा हो गए हैं.

Written by - Avdhesh Chauhan | Last Updated : Jan 31, 2023, 08:46 AM IST
  • क्या मुकेश अंबानी से भी नीचे चले जाएंगे गौतम अडानी?
  • शेयर मार्केट में अडानी समूह के लगभग 5 लाख करोड़ स्वाहा
क्या अंबानी से कम हो जाएगी अडानी की दौलत? आंकड़ों से समझिए किसका कितना पैसा डूबा

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप आज देश में ही नहीं बल्कि जो भी इंसान शेयर मार्केट से जुड़ा है, उसके लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस कम्पनी के शेयर में आंख बंद करके इन्वेस्ट करने पर भी छप्पर फाड़ पैसे बन जाते थे. उस कंपनी के साथ पिछले एक हफ्ते में ऐसा क्या हुआ कि शेयर को खरीदने के लिए खरीददार नहीं मिल रहे हैं, क्या कंपनी के फंडामेंटल बदल गए या कंपनी में कुछ गड़बड़ी हुई है? आपको बता दें ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

8वें नंबर पर पहुंच गए गौतम अडानी
एक फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म Hindenburg के एक नेगेटिव रिपोर्ट को इसका कारण बताया जा रहा है. Hindenburg अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग फर्म है जिसने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. जिसके वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों  के साथ-साथ शेयर मार्केट में कोहराम छा गया है. जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स को लाखों करोड़ का नुकसान हो गया. 

वहीं गौतम अडानी दुनिया के 10 सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में अडानी 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस रिपोर्ट के आने से पहले तक वो इस लिस्ट में तीसरी नंबर पर थे. इस लिस्ट में मुकेश अंबानी भी है जो 10वें नंबर पर हैं.

दुनिया के 10 अरबपतियों की लिस्ट से बहार हो जाएंगे गौतम अडानी!
लगातार गिरते शेयरों के दाम और शेयर मार्केट में मचे कोहराम के चलते दुनिया के तीसरे नंबर पर काबिज गौतम अडानी एक झटके में 8वें नंबर पर पहुंच गए है, जहां एक हफ्ते पहले गौतम अडानी की कुल संपत्ति लगभग 125 बिलियन डॉलर थी वो घट कर 88 बिलियन डॉलर रह गई है.

गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में अब ज्यादा फर्क नहीं रह गया है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 84 बिलियन डॉलर हो गई है. अगर अडानी समूह के शेयर में गिरावट नहीं थमी तो अरबपतियों की लिस्ट में बहुत जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

अडानी समूह में निवेशकों के लगभग 5 लाख करोड़ डूबे
Hindenburg रिपोर्ट आने के बाद से शुरू हुई अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई शेयर तो अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर को भी तोड़ चुके है और उसके नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

शेयर का नाम आज का भाव रिपोर्ट से पहले भाव शेयर में गिरावट
Adani Enterprises 2662 3508 25% (लगभग)
Adani Total Gas 2342 3940 40% (लगभग)
Adani Green Energy 1189 1912 38% (लगभग)
Adani Transmission 1611 2737 42% (लगभग)
Adani Ports 566 756 25% (लगभग)
Adani Power 235 273 15% (लगभग)
Adani Wilmar 491 573 15% (लगभग)

आप आंकड़ों से समझ सकते हैं कि अडानी ग्रुप के शेयर में किस तरह की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके चलते कई शेयर के प्राइस 50% तक टूट गए हैं.

Adani Enterprises शेयर का मार्केट कैप  3,28,149.32 करोड़ रुपये  हो गई है, जो 27 जनवरी को 3,14,885.41 करोड़ रुपये थी. Adani Transmission का मार्केट कैप 1,90,760.4 करोड़ रुपये हो गया है, जो 27 जनवरी को 2,24,180.56 करोड़ रुपये था. Adani Total Gas की बात की जाए तो इसका मार्केट कैप 2,58,196.91 करोड़ रुपये हो गई है, जो 27 जनवरी को 3,22,744.77 करोड़ रुपये थी. Adani Ports के मार्केट कैप में भी बदलाव देखने को मिला जो 1,29,305.92 करोड़ रुपये की तुलना में 1,28,927.89 करोड़ रुपये रह गई. वहीं Adani Power का मार्केट कैप भी 4,782.6 करोड़ रुपये घट गया, साथ ही Adani Wilmar के मार्केट कैप में भी 3,359.66 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली.

अडानी ग्रुप पर छाया काला साया शेयर मार्केट का 12 लाख करोड़ डूबा
Hindenburg की 106 पन्नों की रिपोर्ट शेयर मार्किट पर बिजली बनकर गिरी है. इस रिपोर्ट के आने के बाद से शुरू हुई, शेयर मार्केट की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कारोबारी सत्र में बैंकों का इंडेक्स बैंक निफ़्टी लगभग 2500 पॉइंट गिर चुका है. जिसके चलते शेयर बाजार में निवेशकों के लगभग 12 लाख करोड़ एक झटके में साफ हो गए है.

अडानी समूह के शेयरों ने इस गिरावट की अगुवाई की है, जिसके चलते अडानी समूह का मार्केट कैप लगभग 5 लाख करोड़ घट गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़