Subhash Ghai Health Update: क्या वाकई बिगड़ी सुभाष घई की तबीयत? जानें हॉस्पिटल में एडमिट होने का पूरा सच!

सुभाष घई को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अब फिल्मकार के स्पोक्सपर्सन की ओर से उनकी हेल्थ को लेकर रिएक्शन सामने आया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 7, 2024, 11:29 PM IST
    • सुभाष घई हुए अस्पताल में भर्ती
    • स्पोक्सपर्सन का रिएक्शन आया
Subhash Ghai Health Update: क्या वाकई बिगड़ी सुभाष घई की तबीयत? जानें हॉस्पिटल में एडमिट होने का पूरा सच!

Subhash Ghai Health Update: 'ताल', 'परदेस' और 'खलनायक' जैसी फिल्में भारतीय सिनेमा को देने वाले मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि फिल्मकार की तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें कुछ देर पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है. हालांकि, अब बताया जा रहा है कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं उन्हें कोई सीरियस इश्यू नहीं हुआ है.

रूटीन चेपअप के लिए हुए भर्ती

खबरों की मानें तो सुभाष घई की भतीजी सुजाना घई ने दैनिक भास्कर संग बातचीत में बताया है कि उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं हुई है. उनके अलावा सुभाष घई की टीम की ओर से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया गया है. इसके जरिए उन्होंने फिल्मकार की हेल्थ अपडेट दी है. घई के स्पोक्सपर्सन ने एक बयान में बताया कि डायरेक्टर बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

चाहने वालों का अदा किया शुक्रिया

साथ ही सुभाष घई के स्पोक्सपर्सन ने उनके चाहने वालों के प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया भी अदा किया है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी थी कि सुभाष घई को सांस लेने में समस्या के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

एक्टर बनना चाहते थे सुभाष घई

कहते हैं कि सुभाष घई बचपन से एक्टर के तौर पर अपने करियर बनाने का सपना देखते थे. उनका ये सपना उन्हें फिल्म इंडस्ट्री तक तो ले आया, लेकिन वह हीरो नहीं बन पाए. हालांकि, उन्होंने बतौर डायरेक्टर कई बड़े-बड़े कलाकारों को अपने इशारों पर नचाया जरूर है. उन्हें भारतीय सिनेमा में एक सफल और बेहतरीन फिल्मकार के रूप में जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- AR Rahman: काम से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं रहमान? बेटी ने बताया दावों का सच

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़