नई दिल्ली: मशहूर एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने राजनीति में कदम रख दिया है. पिछले दिनों शेखर को संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था. इसके बाद से ही एक्टर लगातार किसी न किसी कारण चर्चा में बने हुए हैं. अब मंगलवार को उन्हें राजनीति में शामिल होते हुए सभी को हैरान कर दिया है. एक्टर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. वह 7 मई को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे.
2009 में मिली थी हार
हालांकि, आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शेखर सुमन राजनीति में कदम रख रहे हैं, बल्कि इससे पहले वह 2009 में भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमां चुके हैं.
#WATCH | Actor Shekhar Suman joins BJP at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/Y1izO3Fp6X
— ANI (@ANI) May 7, 2024
उस समय उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. 2009 में एक्टर का सामना दिग्गज एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा से था, जो भाजपा से थे, लेकिन शेखर सुमन को तब शत्रुघ्न सिन्हा से शिकस्त मिली.
शेखर सुमन को याद आए पुराने दिन
हाल ही में शेखर सुमन ने राजनीति के अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं अनजाने में राजनीति में शामिल हुआ. मेरी ऐसी कभी कोई चाहत नहीं रही, लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि आप भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल होने लगते हैं और मैंने यह सब सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि मैं अपने शहर, अपने समाज और अपने राज्य के लिए कुछ योगदान देना चाहता था.'
पिछले दिनों राजनीति पर कही थी ये बात
गौरतलब है कि पिछले ही दिनों शेखर सुमन ने कहा था कि कई राजनीतिक दलों से उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर ऑफर दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हालांकि, अब जब भी वे लोग मेरे पास आते हैं तो मैं अंधा और बहरा सा हो जाता हूं. मैंने खुद को राजनीति से बहुत दूर किया हुआ है हमें अपनी जिंदगी में भी कई तरह की राजनीति से निपटना होता है तो पहले हम उसी का सामना कर लें.'
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के साथ Abbas-Mustan दे चुके हैं कई हिट फिल्में, साथ न काम करने की वजह का खुलासा किया