'भारतीय फिल्ममेकर्स दर्शकों को बनाते हैं बेवकूफ', राम गोपाल वर्मा ने हिन्दी सिनेमा पर भड़कते हुए कही ये बात

राम गोपाल वर्मा एक बार फिर से अपने नए बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने भारतीय फिल्ममेकर्स को आड़े हाथों ले लिया है. वर्मा का कहना है कि हिन्दी सिनेमा यह सोचकर बनाया जा रहा है कि उनके दर्शक बेवकूफ होते हैं.  

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Aug 2, 2024, 09:27 PM IST
    • राम गोपाल वर्मा ने निकाली भड़ास
    • 'दर्शकों' को समझा जाता है बेवकूफ
'भारतीय फिल्ममेकर्स दर्शकों को बनाते हैं बेवकूफ', राम गोपाल वर्मा ने हिन्दी सिनेमा पर भड़कते हुए कही ये बात

नई दिल्ली: मशहूर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते. इस कारण कई बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि एक बार फिर से राम गोपाल वर्मा सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दी सिनेमा के निर्माता अपने दर्शकों को बेवकूफ समझते हैं.

हॉलीवुड में बनती हैं हिट फिल्में

फिल्मकार का कहना है कि निर्माताओं ने इसी वजह से हॉलीवुड की 'ओपेनहाइमर' जैसी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' बनाई. हाल ही में गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा से जब पूछा गया कि हॉलीवुड के निर्माता 70-80 साल की उम्र में भी कैसे इतनी शानदार फिल्में बना लेते हैं? वे लोग कैसे ऑडियंस के बदलते टेस्ट के बावजूद फिल्में हिट करवा लेते हैं?

भारतीय मेकर्स दर्शकों को समझते हैं बेवकूफ

इसका जवाब देते हुए वर्मा ने कहा, 'अगर क्लिंट ईस्टवुड और स्कॉर्सेसी के बारे में बात करेंगे तो ये लोग ऐसे टॉपिक्स को चुनते हैं, जिन्हें वह बहुत खूबसूरती से पेश करते हैं. वह अपनी फिल्मों में सिर्फ अपना एक नजरिया पर्दे पर उतारते हैं.' राम गोपाल वर्मा ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'हम उन लोगों के जैसी फिल्में ही नहीं बनाते हैं. हम लोगों ने दर्शकों को बेवकूफ समझा हुआ है.'

हॉलीवुड का बेंचमार्क बहुत हाई है

उन्होंने आगे कहा, 'हम जिस तरह का सिनेमा दर्शकों को सामने पेश कर रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है. हालांकि, हॉलीवुड में ऐसा कुछ भी नहीं होता है. वहां के निर्माता अपने दर्शकों को समझते हैं और उन्होंने अपना बेंचमार्क बहुत हाई रखा हुआ है. जब वहां के बड़े-बड़े सितारे मिलते हैं तो 'ओपेनहाइमर' जैसी फिल्में बनती है और जब यहां बड़े-बड़े कलाकार मिलते हैं तो 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' जैसी फिल्म बनती है.'

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: महिला खिलाड़ी की नाक तोड़ने पर दूसरे प्लेयर पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं, 'जैसे आदमी घर पर औरत को मारता है'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़