VIDEO: राहुल गांधी ने अमेरिका में क्यों ट्रक चालक से सुना सिद्धू मूसेवाला का गाना?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में ट्रक की सवारी का मजा लिया. इस दौरान उन्होंने ट्रैक ड्राइवर्स की लाइफ के बारे में जानने की कोशिश. इसी दौरान राहुल नें सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी एक खास मांग कर दी.  

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Jun 13, 2023, 07:21 PM IST
  • राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक की सवारी
  • सिद्धू मूसेवाला के गाने उठाया लुत्फ
VIDEO: राहुल गांधी ने अमेरिका में क्यों ट्रक चालक से सुना सिद्धू मूसेवाला का गाना?

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की निर्मम हत्या की घटना से फैंस उभर नहीं पाए हैं. दुनियाभर के मौजूद मूसेवाला के चाहने वाले अब भी उन्हें इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब दिवंगत सिंगर के फैन ने अमेरिका में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से इस केस का उल्लेख किया है. दोनों का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है.

Rahul Gandhi ने की ट्रक की सवारी

दरअसल, राहुल गांधी ने भारत में ट्रक की यात्रा करने के बाद अमेरिका में भी एक ट्रक की सवारी की और भारतीय मूल के ट्रक चालकों की जिंदगी के बारे में जाना. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्रक के इस सफर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल और यूट्यूब पर भी साझा किया है.

हर महीना इतना कमा लेते हैं ट्रक चालक

राहुल गांधी ट्रक चालक से पूछते हैं कि वह महीने में कितना कमा लेता है तो वह कहता है कि हर महीने वह 10 हजार डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) तक कमा लेता है.

ड्राइवर कहता है, ‘अमेरिका में ट्रक चालक अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकता है, लेकिन भारत में यह मुश्किल है.’ इस दौरान ट्रक चालक गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का उल्लेख करते हुए कहता है कि गायक को इंसाफ नहीं मिला है.

ट्रक चालक ने राहुल गांधी संग सुना मूसेवाला का गाना

इसके बाद ट्रक चालक ने राहुल गांधी को सिंगर का कौन सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है. इस पर वह जवाब देते हैं, 'सिद्धू मूसेवाला का 295 लगाओ.' इसके बाद दोनों मूसेवाला का एक गाना सुनते हैं. 

राहुल गांधी ने ट्रक चालकों की जिंदगी पर चर्चा

अपने इस अमेरिकी प्रवास के दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय मूल के ट्रक चालक तलजिंदर सिंह गिल के साथ वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क की यात्रा की. इस 190 किलोमीटर की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के चालकों की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को जानने का प्रयास किया. अमेरिकी यात्रा पर जाने से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक ट्रक से यात्रा की थी.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13: अर्चना गौतम हुईं घायल, स्टंट करना पड़ गया भारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़