Jeremy Renner ने Rennervations शो की नई फोटोज की शेयर, फैंस को दिया ये हेल्थ अपडेट

Jeremy Renner: 2023 के शुरुआत में ही हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर भयंकर दुर्घटना का शिकार हो गए थे. एक्टर जेरेमी रेनर अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर ने अपनी हेल्थ के साथ-साथ फैंस को अपने अपकमिंग शो ‘रेनर्वेशन्स’ का भी अपडेट दिया है. एक्टर की हालत में तेजी सुधार हो रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2023, 10:58 AM IST
  • जेरेमी रेनर की हालत में हुआ सुधार
  • नए शो की तस्वीर फैंस के साथ की शेयर
Jeremy Renner ने Rennervations शो की नई फोटोज की शेयर, फैंस को दिया ये हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली: Jeremy Renner Health Update: 'हॉकआई' स्टार जेरेमी रेनर कुछ हफ्तों पहले स्नोप्लो के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तब से वे अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर लगातार फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दे रहे हैं. हॉलीवुड एक्टर ने एक बार फिर इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है, साथ ही अपने अपकमिंग डिज्नी शो ‘रेनर्वेशन्स’ को लेकर भी अफडेट दिया है.  

एक्टर ने ये दिए अपडेट

जेरेमी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग शो रेनर्वेशन्स की बिहाइंड द सीन तस्वीर साझा की है. चार पार्ट वाले इस डिज्नी शो में रेनर दुनियाभर का ट्रैवल करते हुए नजर आएंगे. इस दौरान उनकी कई कम्यूनिटी के साथ मुलकात भी देखी जाएगी. वे उन्हें यूनिक पर्पज बिल्ड व्हिकल के लिए गाइड भी करेंगे.

कैप्शन में लिखा खास

फोटो शेयर करते हुए जेरेमी ने कैप्शन में लिखा, 'बिहाइंड द सीन ऑन['रेनर्वेशन'], जल्द ही दुनियाभर के डिज्नी+ पर आ रहा है! हम इस अमेजिंग नए शो को लॉन्च करने के लिए अब डिज्नी और डिज्नी+ के साथ जुड़ रहे हैं. ज्यादा जानकारी अभी आनी है.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jeremy Renner (@jeremyrenner)

एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा है कि वह खुद पर भी काम कर रहे हैं और अपना पूरा ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने लिखा- आपके धैर्य के लिए धन्यवाद ... हालांकि अभीखुद पर काम कर रहा हूं.

सुपरहीरो हैं जेरेमी रेनर

जेरेमी रेनर हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं. जेरेमी कई क्रिटिक्स द्वारा सराही गई और इकोनॉमिकली सफल फिल्मों में नजर आए हैं. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स, और एवेंजर्स की सभी फिल्मों और लेटेस्टम वेब सीरीज ‘हॉकआई’ में क्लिंट बार्टन या हॉके की भूमिका से उन्होंने खास पहचान बनाई है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रेनर जल्द 'मेयर ऑफ़ किंग्सटाउन' के दूसरे सीज़न में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Sidharth Malhotra Movie: शादी के 8 दिन बाद ही काम पर लौटे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस फिल्म में धमाल को तैयार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़