भारतीय मूल के जग बैंस ने जीता 'बिग ब्रदर' शो, रचा इतिहास

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बाद जग बैंस ने बिग ब्रदर शो जीत लिया है. वह पहले अमेरिकी-सिख है जिन्होंने ये शो जीतकर इतिहास रच दिया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2023, 09:13 PM IST
  • पहले सिख-अमेरिकी ने जीता बिग ब्रदर शो
  • शिल्पा शेट्टी के बाद जग बैंस जीता ये शो
भारतीय मूल के जग बैंस ने जीता 'बिग ब्रदर' शो, रचा इतिहास

नई दिल्ली: वाशिंगटन के एक उद्यमी और ट्रक कंपनी के मालिक जग बैंस ने रियलिटी शो "बिग ब्रदर' जीतने वाला पहला सिख-अमेरिकी बनकर इतिहास रच दिया. बैंस (25) ने पेशेवर तैराक मैट क्लॉट्ज और डीजे बॉवी जेन को हराकर 100 दिवसीय कार्यक्रम में शीर्ष स्थान हासिल किया. 

पहले सिख-अमेरिकी 
बैंस अमेरिका में "बिग ब्रदर" हाउस में प्रवेश करने वाले पहले सिख-अमेरिकी थे और अब वह अंतरराष्ट्रीय रियलिटी सीरीज के 25वें सीज़न में अमेरिकी संस्करण में जीत हासिल करने वाले पहले सिख-अमेरिकी बन गए हैं. 

रचा इतिहास 
"बिग ब्रदर" ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल पर कार्यक्रम के परिणामों की घोषणा की. बैंस को 7,50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी. बैंस ने कार्यक्रम के अंत में होस्ट जूली चेन-मूनवेज़ से कहा, "और यह सीजन हमारे नाम!! हमारे बीबी25 प्रतिभागियों को बधाई और धन्यवाद! " बैंस अब "बिग ब्रदर" के अमेरिकी संस्करण में इतिहास रचने वाले लगातार तीसरे विजेता हैं.

 2021 में, जेवियर प्रैथर कार्यक्रम में जीत हासिल करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बने थे, जबकि उससे पिछले साल टेलर हेल शो जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनी थीं. "बिग ब्रदर" सीजन-25 अमेरिका में सीबीएस पर प्रसारित हुआ. 

इनपुट- भाषा 

 

इसे भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्या से तलाक और गंभीर बीमारी पर भावुक हुईं सामंथा, फोटो पोस्ट कर लिखी ये बात 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़