Happy Fathers Day 2022: आमिर से लेकर शाहरुख तक, जब 40 की उम्र के बाद ये एक्टर्स बनें पिता

बॉलीवुड पर राज करने वाले कई सुपरस्टार एक्टर्स को बढ़ती उम्र में पिता बनने का सुख मिला है. इस लिस्ट में पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज से लेकर बॉलीवुड के ए-लिस्टर्समनोज बाजपेई तक शामिल हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 18, 2022, 06:07 PM IST
  • 40 के बाद पिता बने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स
  • लिस्ट में मनोज से लेकर आमिर का नाम शामिल
Happy Fathers Day 2022: आमिर से लेकर शाहरुख तक, जब 40 की उम्र के बाद ये एक्टर्स बनें पिता

नई दिल्ली: कहते हैं उम्र महज एक नंबर होती है. जिंदगी में प्यार करने की, शादी करने की और पैरेंट्स बनने की कोई तय ऐज नहीं है. अब हमारे बॉलीवुड एक्टर्स को ही देख लीजिए, जो 40 साल के बाद पिता बने हैं. इनमें प्रकाश राज, सैफ अली खान, आमिर खान जैसे अभिनेताओं के नाम शामिल है. बता दें कि कुछ एक्टर नॉर्मल तरीके से पिता बने हैं, तो कुछ सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं. आइए आपको बताते हैं किन अभिनेताओं को 40 साल के बाद पिता बनने का सुख मिला है.

मनोज बाजपेई

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेई के एक बेटी अवा है, जिसका जन्म 2011 में हुआ था. तब अभिनेता की उम्र 42 साल थी. उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस नेहा वाजपेयी से शादी की थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

दो बार के नेशनल विनर एक्टर ने कई हिट और क्लासिक फिल्में दी हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

'गैंग ऑफ वासेपुर' अभिनेता नवाज के एक बेटा और बेटी है. नवाज के बेटे यानी का जन्म उनके 41 वें जन्मदिन पर हुआ था. वहीं बेटी शोरा का जन्म 2011 में हुआ था. \

एक्टर ने 2009 में अलिया सिद्दीकी से शादी की थी.

संजय दत्त

 बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने 2008 में मान्यता से शादी की थी. अभिनेता 51 वर्ष की उम्र में जुड़वां बच्चों के पिता बने थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

बता दें संजय दत्त ने तीन शादियां की थी. उनकी दूसरी पत्नी से उन्हें एक बेटी त्रिशाला भी है.

प्रकाश राज

साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर प्रकाश राज 2010 में कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से दूसरी शादी की थी. 50 साल की उम्र में एक्टर एक बेटे वेदांत के पिता बने थे.

बता दें पहली शादी से उनके दो बेटियां और एक बेटा था. उनके बड़े बेटे का निधन हो चुका है.

आमिर खान

 किरण राव से 2005 में शादी करने के बाद 2011 में वे सरोगेसी के जरिए आजाद के पिता बने थे. उस वक्त एक्टर की उम्र 45 साल थी.

आमिर के पहली पत्नी से दो बच्चे जुनैद और इरा भी हैं.

शाहरुख खान

1991 में किंग खान ने गौरी खान से शादी की थी. जिसके बाद वे आर्यन और बेटी सुहाना के पिता बने थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

सुहाना के जन्म के 13 साल बाद शाहरुख तीसरी बार सरोगेसी से अबराम के पापा बने थे, तब उनकी उम्र 48 साल थी.

अर्जुन रामपाल 

एक्टर्स 46 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बने हैं. 2019 में उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने बेटे अरिक को जन्म दिया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @rampal72

अर्जुन रामपाल की पहली पत्नी मेहर जेसिया से दो बेटियां भी हैं.  

ये भी पढ़े- Agnipath scheme: मोदी सरकार के समर्थन में आईं कंगना रनौत, इजराइल से सीख लेने की कही बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़