Allu Arjun in 14 days judicial custody: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी हुआ था. लेकिन कुछ देर बाद तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी.
हैदराबाद में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के सिलसिले में एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था.
प्रतिष्ठित संध्या थिएटर में मची भगदड़ में 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उनके नाबालिग बेटा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें- Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन को कितने साल की जेल हो सकती है? जानें- पुलिस ने किन धाराओं में केस दर्ज किया
हैदराबाद पुलिस के अधिकारी अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें और उनके निजी बॉडीगार्ड को हिरासत में ले लिया.
अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए. लेकिन स्टार की याचिका पर उच्च न्यायालय में भी सुनवाई हुई और वहां से उन्हें राहत मिल गई.
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर पुलिस ने सही किया या गलत? फैंस बोले- जल्द Army बुलाओ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.