योगी कैबिनेट में इस वर्ग का दिखा दबदबा, सबसे ज्यादा बनाए गए मंत्री

Yogi Cabinet: योगी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने शुक्रवार को अपने-अपने पद की शपथ ली. योगी 2.0 में जातिगत समीकरणों को साधने का काम किया गया है. सभी जातियों को योगी सरकार में प्रतिनिधित्व दिया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2022, 06:02 PM IST
  • सिख, कायस्थ और आदिवासी वर्ग को भी मिला प्रतिनिधित्व
  • 46 ब्राह्मण विधायक बीजेपी गठबंधन से जीते, 7 बने मंत्री
योगी कैबिनेट में इस वर्ग का दिखा दबदबा, सबसे ज्यादा बनाए गए मंत्री

नई दिल्लीः Yogi Cabinet: योगी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने शुक्रवार को अपने-अपने पद की शपथ ली. योगी 2.0 में जातिगत समीकरणों को साधने का काम किया गया है. सभी जातियों को योगी सरकार में प्रतिनिधित्व दिया गया है. योगी कैबिनेट में सबसे अधिक 20 ओबीसी मंत्री बनाए गए हैं, जबकि 8 दलितों को मंत्री बनाया गया है.

सिख, कायस्थ और आदिवासी वर्ग को भी मिला प्रतिनिधित्व
योगी सरकार में 7 ब्राह्मण, 6 ठाकुर, 4 बनिया, 2 भूमिहार मंत्री बनाए गए हैं. वहीं, एक-एक कायस्थ, सिख, मुस्लिम, खत्री पंजाबी और आदिवासी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. योगी कैबिनेट पर नजर डालें तो इसमें ओबीसी का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है. वहीं केशव प्रसाद मौर्य जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है, वह भी ओबीसी वर्ग से आते हैं.

46 ब्राह्मण विधायक बीजेपी गठबंधन से जीते, 7 बने मंत्री
योगी कैबिनेट में 7 ब्राह्मण शामिल हैं. डिप्टी सीएम बने ब्रजेश पाठक भी ब्राह्मण हैं. बता दें कि 2022 के यूपी चुनाव में कुल 52 ब्राह्मण विधानसभा में पहुंचे. इनमें से 46 ब्राह्मण विधायक बीजेपी गठबंधन से जीते. इसी तरह बीजेपी गठबंधन से 43 ठाकुर विधायक जीते. इनमें से 6 ठाकुर मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.

एक मुस्लिम चेहरा भी योगी कैबिनेट में शामिल
बीजेपी ने एक मुस्लिम चेहरे को भी योगी कैबिनेट का हिस्सा बनाया है. दानिश आजाद ने योगी कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. यहां पर बता दें कि इस बार निर्वाचित हुए सभी 34 मुस्लिम विधायक सपा के टिकट से जीतकर आए है. 

कुल 52 मंत्रियों ने ली शपथ
आपको बता दें कि यूपी कैबिनेट में सीएम समेत 52 मंत्रियों ने शपथ ली. 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. वहीं, यूपी कैबिनेट से डॉ. दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, जय प्रताप सिंह, नीलकंठ तिवारी, नीलिमा कटियार, अशोक कटरिया, श्रीराम चौहान, मोहसिन रजा, मनोहर लाल मुन्नू कोरी, सुरेश कुमार पासी, अनिल शर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, डॉ. जीएस धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, चौधरी उदय भान सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल, जय कुमार सिंह जैकी, अतुल गर्ग और अजित पटेल शामिल हैं.

यह भी पढ़िएः जानिए कौन हैं वो पांच महिलाएं, जिन्हें योगी कैबिनेट 2.0 में मिली जगह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़