नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनावों की घोषणा के एक दिन बाद NDA और इंडिया दोनों ही गठबंधन ने शक्ति प्रदर्शन किया है. रविवार को सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी इंडिया गठबंधन के लिए 'सुपर संडे' है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित किया तो वहीं राहुल गांधी महाराष्ट्र में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया.
प्रधानमंत्री ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी के साथ आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक विशाल रैली को संबोधित किया. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम नायडू और पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया. तीनों पार्टियों का आंध्र प्रदेश में यह शक्ति प्रदर्शन चुनाव की तारीखों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद हुआ है. यह बड़ी चुनावी रैली राज्य में चुनाव के लिए माहौल तैयार कर रही है और गठबंधन को चुनावी अभियान में बढ़त दिलाएगी.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: The INDIA Alliance leaders pose at the concluding program of the Bharat Jodo Nyay Yatra pic.twitter.com/nlMexcigmK
— ANI (@ANI) March 17, 2024
शिवाजी पार्क में 'इंडिया' का शक्ति प्रदर्शन
वहीं अगर विपक्षी गठबंधन इंडिया की बात करें तो इसमें शामिल पार्टियां मुंबई के शिवाजी पार्क में शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. गठबंधन के समर्थक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे, एनसीपी-एसपी नेता शरद पवार, डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव जैसे कई विपक्षी नेता शिवाजी पार्क में मेगा रैली में शामिल हैं.
दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 63 दिन बाद महाराष्ट्र के मुंबई में समापन हो रहा है. इस यात्रा के समापन के मौके पर गठबंधन के नेताओं का उद्देश्य महाराष्ट्र और पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ लड़ाई के लिए अपने समर्थकों को एकजुट करना है. पॉलिटिकल ऑब्जर्वर्स का कहना है कि इसे इंडिया गठबंधन के अच्छे दृष्टिकोण के रूप में देख रहे हैं. महाराष्ट्र इंडिया गठबंधन की सबसे कमजोर कड़ी बना हुआ है, क्योंकि शिवसेना और एनसीपी दोनों दो गुटों में बंट चुकी हैं. कांग्रेस को हाल ही में बड़े झटके लगे हैं. आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार तेज होने वाला है. NDA और इंडिया दोनों सहयोगी दल वोटर्स को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.