UP By-Election Result 2022 Live: मैनपुरी में डिंपल यादव की बहुत बड़ी जीत, आजम खान के गढ़ रामपुर में खिला कमल

UP By-Election Result 2022 Live Updates: 5 राज्यों में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. इन उपचुनावों में मैनपुरी लोकसभा की सीट के साथ साथ रामपुर और खतौली विधानसभा में सपा का जलवा दिख रहा है. इसके अलावा बिहार, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 5 राज्यों में 6 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव का परिणाम आज ही आएगा. उपचुनाव के नतीजों से जुड़ा हर अपडेट सबसे पहले इस रिपोर्ट में देखें..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 8, 2022, 06:01 PM IST
  • 5 राज्यों के 6 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे
  • मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव का जलवा
UP By-Election Result 2022 Live: मैनपुरी में डिंपल यादव की बहुत बड़ी जीत, आजम खान के गढ़ रामपुर में खिला कमल
Live Blog

8 December, 2022

  • 18:01 PM

    जीत पर क्या बोलीं डिंपल यादव

    मैनपुरी की जनता ने इतिहास रच दिया

    समर्थन के लिए मैनपुरी की जनता का धन्यवाद

    ये जीत नेताजी की जीत है

  • 17:00 PM

    रामपुर विधानसभा सीट उपचुनाव परिणाम

    आकाश सक्सेना (बीजेपी) - 81,371 वोट (जीते)
    मोहम्मद आसिम रजा (सपा) - 47,271 वोट (हारे)

  • 16:58 PM

    मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की डिंपल यादव को 64.08 फीसदी वोट मिले 

    भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह शाक्य को 34.18 प्रतिशत वोट मिले

  • 16:56 PM

    मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव परिणाम

    डिंपल यादव (सपा) - 6,18,120 वोट (जीतीं)
    रघुराज सिंह शाक्य (बीजेपी) - 3,29,659 वोट (हारे)

  • 16:40 PM

    खतौली विधानसभा सीट उपचुनाव परिणाम

    मदन (आरएलडी-सपा) - 97,071 वोट (जीते)
    राजकुमारी (बीजेपी) - 74,906 (हारे)

  • 16:23 PM

    मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से 2 लाख 88 हजार वोटों से आगे है

  • 16:13 PM

    खतौली सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल (RLD) और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मदन ने बीजेपी की राजकुमारी को हराया

  • 16:02 PM

    आजम खान के करीबी आसिम पर बीजेपी के आकाश पड़े भारी

  • 15:52 PM

    रामपुर विधानसभा सीट (राउंड 30 के बाद)

    आकाश सक्सेना (बीजेपी) - 66,382 वोट
    आसिम राजा (सपा) - 45,063 वोट

    अभी तीन राउंड की वोटिंग बाकी

  • 15:36 PM

    रामपुर सीट पर बीजेपी के आकाश सक्सेना 54,096 वोट के साथ समाजवादी पार्टी के आसिम राजा से आगे हैं. आसिम अब तक 40,472 वोट के साथ पिछड़ रहे हैं

  • 15:36 PM

    खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के मदन भैय्या को अब तक 74,285 वोट मिले, बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी 60,814 वोट के साथ उनसे पिछड़ रही हैं

     

  • 15:29 PM

    आजम खान के रामपुर में बीजेपी जीत की ओर

  • 14:23 PM

    शिवपाल यादव की प्रसपा पार्टी का सपा में विलय हो गया है. अखिलेश की मौजूदगी में शिवपाल ने सपा का झंडा उठाया. घर और गाड़ी पर प्रसपा की जगह सपा का झंडा लगाया गया.

  • 14:19 PM

    सैफई में शिवपाल यादव के घर पर लगा झंडा बदला. प्रसपा की जगह सपा का झंडा लगाया गया.

  • 13:02 PM

    Mainpuri Chunav Result: मैनपुरी में डिंपल यादव बड़ी जीत की ओर हैं. सभी 35 राउंड में डिंपल यादव आगे हैं. डिंपल यादव 106448 वोट से आगे हैं. डिंपल यादव को 164659 वोट मिले और रघुराज शाक्य को 58211 वोट मिले.

  • 12:42 PM

    Mainpuri Chunav Result: मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव की बढ़त बरकरार है. 30वें राउंड में भी डिंपल यादव आगे हैं. डिंपल यादव 95790 वोट से आगे हैं. डिंपल यादव को 145894 वोट मिले, रघुराज शाक्य को 50104 वोट मिले.

  • 11:51 AM

    Rampur Election Result: रामपुर में आठवें राउंड का अपडेट
    सपा के आसिम राजा 6177 वोट से आगे चल रहे हैं. आसिम राजा को 13080 वोट मिले. बीजेपी के आकाश सक्सेना को 6903 वोट मिला.

  • 11:50 AM

    Khatauli Chunav Result: खतौली में सातवें राउंड की गिनती पूरी
    यूपी के खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में RLD प्रत्याशी मदन भैया आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी पीछे हैं. मदन भैया 8484 वोटों से आगे हैं.

  • 11:46 AM

    Mainpuri Chunav Result: मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव की बढ़त बरकरार है. 22वें राउंड में भी डिंपल यादव आगे चल रही हैं. जसवंतनगर से डिंपल यादव 69483 वोट से आगे हैं. डिंपल यादव को 106884 वोट मिले, रघुराज शाक्य को 37401 वोट मिले.

  • 10:57 AM

    Mainpuri Chunav Result: मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव की बढ़त बरकरार है. 17वें राउंड में भी डिंपल यादव आगे हैं. डिंपल यादव 42043 वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को  72584 वोट मिले. रघुराज शाक्य को  30541 वोट मिले.

  • 10:54 AM

    Khatauli ByElection Result: खतौली में चौथे राउंड की गिनती पूरी
    RLD प्रत्याशी मदन भैया आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी पीछे हैं. मदन भैया 6025 वोटों से आगे हैं.

  • 10:52 AM

    Rampur Byelection Result: रामपुर में चौथे राउंड का अपडेट
    सपा उम्मीदवार आसिम राजा 3848 वोट से आगे. आसिम राजा को 7778 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 3984 वोट मिले. बीजेपी के आकाश सक्सेना पीछे.

  • 09:51 AM

    Kurhani Chunav Result: बिहार के कुरहानी विधानसभा सीट से भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं.

  • 09:35 AM

    Mainpuri Election Result: मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं. दूसरे राउंड में 5536 वोट से डिंपल यादव आगे हैं, बीजेपी के रघुराज शाक्य पीछे चल रहे हैं.

  • 09:34 AM

    Rampur Byelection Result: पहले राउड में बड़ा उलटफेर हुआ है. सपा के आसीम राजा आगे हुए. 129 वोटों से आसीम राजा आगे, बीजेपी के आकाश सक्सेना पीछे

  • 09:33 AM

    UP By Election Result: उत्तर प्रदेश की तीनों सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. मैनपुरी, रामपुर और खतौली में सपा आगे है. तीनों सीटों पर बीजेपी पीछे है.

  • 09:31 AM

    Khatauli Election Result: खतौली में RLD प्रत्याशी मदन भैया आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की गिनती में मदन भैया आगे. मदन भैया को 3800 वोट मिले. राजकुमारी सैनी को 2416 वोट मिले. 1384 वोट से मदन भैया आगे.

  • 09:04 AM

    Mainpuri Election Result: मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं. पहले राउंड में डिंपल यादव 1783 वोट से आगे हैं. डिंपल यादव को 3879 वोट मिले, बीजेपी के रघुराज शाक्य को 2096 वोट मिले.

  • 08:51 AM

    Mainpuri Byelection Result: मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं. रुझानों में डिंपल यादव आगे, बीजेपी के रघुराज शाक्य पीछे चल रहे हैं.

  • 08:50 AM

    Khatauli Byelection Result: खतौली में बीजेपी की राजकुमारी सैनी आगे. RLD के मदन भैया पीछे चल रहे हैं.

  • 08:06 AM

    Vadodara City Election Result: गुजरात के वडोदरा सिटी से BJP के मनीषाबेन वकील आगे.

  • 07:55 AM

    चुनावी नतीजों से जुड़ा हर अपडेट सबसे पहले देखें यहां..

  • 07:24 AM

    Byelection Result: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से गड़बड़ी की आशंका जताए जाने के चलते सपा के लोग ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. जहा सपा के लोग जिला प्रशासन से पास बनवाकर 3-3 घंटे की ड्यूटी पर स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे हैं.

  • 07:24 AM

    Mainpuri ByElection Result: मैनपुरी जिले के बड़े अधिकारी लगातार स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर रहे हैं और सीसीटीवी से हो रही निगरानी पर नजर बनाए हुए हैं.

  • 07:23 AM

    Mainpuri Chunav Result: मैनपुरी में आज वोटों की गिनती होनी है. उससे पहले ईवीएम को 3 लेयर सुरक्षा घेरे में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. पूरे मंडी परिसर में क्यूआरटी तैनात की गई है.

  • 07:21 AM

    Rampur Election Result: रामपुर में आज वोटों की गिनती होगी. जिसे लेकर अधिकारी कमर कस चुके हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है. मतगणना स्थल से एक किलोमीटर दूर तक फोर्स तैनात रहेगी. जहां पर वोटों की गिनती होगी उस इलाके को सुबह से ही छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा. मंडी समिति के अंदर बीएसएफ को लगाया गया है.

  • 07:18 AM

    रामपुर उपचुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुलेमान खान ने रामपुर उपचुनाव के खिलाफ पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में मेंशन की. चीफ जस्टिस की कोर्ट में कल सुबह भी की जाएगी.

  • 07:17 AM

    सपा का आरोप- रामपुर में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है.

  • 07:17 AM

    सपा का आरोप- रामपुर में मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया.

  • 07:16 AM

    रामपुर विधानसभा उपचुनाव में दोबारा मतदान कराने की मांग की गई है. सपा का आरोप- रामपुर में शासन द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली हुई.

  • 07:16 AM

    रामपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग से पहले सपा चुनाव आयोग पहुंची. सपा महासचिव प्रो रामगोपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा. रामगोपाल यादव ने पत्र लिख रामपुर में हुए मतदान को निरस्त करने की मांग की.

  • 07:15 AM

    यूपी की खतौली विधानसभा सीट, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहानी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज घोषित होंगे.

  • 07:15 AM

    उपचुनाव में इस सीट पर हुए कम मतदान को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आज सुनवाई हो सकती है. वहीं सामजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की है.

  • 07:15 AM

    यूपी की रामपुर सदर सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने की वजह से खाली हुई थी, जो कि नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर अप्रैल 2019 में दर्ज एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रामपुर से विधायक आजम खान को 3 साल कैद की सजा दी गई थी, जिसके बाद उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य ठहरा दिया था.

  • 07:14 AM

    इस साल की शुरुआत में यूपी विधानसभा चुनाव में हार और जून के उपचुनावों में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट गंवाने के बाद समाजवादी पार्टी के लिए मैनपुरी को बचाना सबसे बड़ी चुनौती होगी. मैनपुरी सीट पर जीत समाजवादी पार्टी के लिए यकीनन ऑक्सीजन का काम करेगी.

  • 07:13 AM

    मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार हैं, जबकि रघुराज सिंह शाक्य इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं.

  • 07:13 AM

    यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की खास बात ये है कि ये चुनाव समाजवादी पार्टी को शुरू करने वाले मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से हुआ था.

  • 07:13 AM

    यूपी की रामपुर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदार शहर, बिहार की कुरहानी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के नतीजों की घोषणा भी आज होगी.

  • 07:12 AM

    मैनपुरी संसदीय सीट पर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है.

  • 07:12 AM

    5 राज्यों में 6 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव और उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी आज की जाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़