Karnataka Election Result 2023 Live: राहुल गांधी बोले, हमने नफरत नहीं मोहब्बत से लड़ाई लड़ी

Karnataka Election Result 2023 Live Updates in Hindi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. राज्य की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. आज यानी 13 मई को वोटों की गिनती हो रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 113 है. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों प्रमुख पार्टियों ने चुनाव प्रचार में जान झोंक दी थी. ऐसे में आज पता चलेगा कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 13, 2023, 03:44 PM IST
  • कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की मतगणना आज
  • राज्य में किसकी बनेगी सरकार, आज होगा साफ
Karnataka Election Result 2023 Live: राहुल गांधी बोले, हमने नफरत नहीं मोहब्बत से लड़ाई लड़ी
Live Blog

नई दिल्ली: Karnataka Election Result 2023 Live Updates in Hindi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. राज्य की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. आज यानी 13 मई को वोटों की गिनती हो रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 113 है. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों प्रमुख पार्टियों ने चुनाव प्रचार में जान झोंक दी थी. ऐसे में आज पता चलेगा कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा. 

10 मई को राज्य में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था. यह राज्य में अब तक हुए चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान है. वहीं, एक दिलचस्प बात यह भी है कि कर्नाटक में 38 साल से किसी भी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी नहीं हुई है. आखिरी बार 1985 में ऐसा हुआ था. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी फिर से सरकार बनाने में कामयाब होती है या कांग्रेस के हाथ जीत की बाजी लगती है. या किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता है और जेडीएस फिर से किंगमेकर की भूमिका में दिखती है. 

13 May, 2023

  • 15:43 PM

    चुनाव आयोग के साढ़े तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को अब तक 43.2 फीसदी, भाजपा को 35.7 फीसदी और जेडीएस को 13.3 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. 

  • 15:40 PM

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता और अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि दक्षिण भारत के इस राज्य में ‘नफरत का बाजार’ बंद हो गया है तथा ‘मोहब्बत की दुकानें’ खुली हैं.

  • 15:13 PM

    3.30 बजे तक के चुनाव परिणाम के मुताबिक भाजपा 64, कांग्रेस को 136, जेडीएस को 20 और अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भाजपा 30, कांग्रेस 71 और जेडीएस 12 सीटें जीत चुकी हैं. कुल 117 सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. 

  • 15:12 PM

    अभी भाजपा 63, कांग्रेस 137, जेडीएस 20 और अन्य 4 सीट पर आगे चल रहे हैं. 

     

  • 14:49 PM

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अब तक 80 सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. इसमें से कांग्रेस ने 50, भाजपा ने 21 और जेडीएस ने 9 सीटें जीती हैं. 2 सीटों पर निर्दलीय और 2 पर अन्य को जीत मिली है. 

  • 14:12 PM

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जनता की शक्ति ने ताकत को हराया है. कर्नाटक में अब नफरत का बाजार बंद हो गया है. पहली कैबिनेट में हम अपने पांच वादे पूरे करेंगे. कर्नाटक में कार्यकर्ताओं के जीत की बधाई. 

  • 14:09 PM

    कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि जल बजरंगबली तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली. 
     

  • 13:53 PM

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अब तक 22 सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. भाजपा 7 सीट और कांग्रेस 14 सीट जीत चुकी है.एक सीट जेडीएस के खाते में आई है. 

  • 13:44 PM

    दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं था. उन्होंने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. 

  • 13:43 PM

  • 13:01 PM

    कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि यह ‘‘जनता जनार्दन’’ की जीत है. अब कांग्रेस 133, भाजपा 65 और जेडीएस 22 सीटों पर आगे चल रही है.

  • 12:51 PM

    डीके शिवकुमार ने कहा है कि हमने भाजपा को हरा दिया है. जनता ने हम पर भरोसा जताया है. कर्नाटक में कांग्रेस की नजर आ रही जीत पर डीके शिवकुमार काफी भावुक नजर आ रहे हैं.

  • 12:49 PM

    कर्नाटक से आ रहे रुझानों के बाद कांग्रेस ने कल दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई है.

  • 12:43 PM

    कर्नाटक में अब तक 2 सीटों के चुनाव परिणाम आए हैं जिसमें से दोनों ही सीटें कांग्रेस ने जीती हैं.

  • 12:37 PM

    मैनपुरी की किसनी नगर पंचायत में समाजवादी पार्ती की प्रत्याशी रामवती ने भाजपा प्रत्याशी रीता शाक्य को 1138 मतों से हराया है.

  • 12:33 PM

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ये भाजपा के अंत की शुरुआत है. 

  • 12:24 PM

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा चुनाव का पहला परिणाम आ गया है. पहली सीट कांग्रेस ने जीती है. 

  • 12:22 PM

  • 11:50 AM

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस का वोट शेयर 42.9 प्रतिशत, भाजपा का 36.1 प्रतिशत और जेडीयू का 13.2 प्रतिशत है.

     

  • 11:47 AM

    फर्रुखाबाद में भाजपा और सपा समर्थक भिड़े
    फर्रुखाबाद के संकिसा बसंतपुर मतगणना स्थल पर भाजपा और सपा समर्थकों में मारपीट हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने कुछ भाजपा समर्थकों को हिरासत में ले लिया.

  • 11:26 AM

    कर्नाटक से आ रहे रुझानों के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि पीएम मोदी का जादू खत्म हो रहा है. यह भाजपा के अहंकार की हार है.

  • 11:04 AM

    भाजपा और कांग्रेस में अंतर बढ़ता जा रहा है. चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अभी कांग्रेस 118 सीटों पर आगे है. वहीं भाजपा 73 सीटों पर बढ़त कायम रखे है. जेडीएस 25 सीटों पर बढ़त बनाए रखे. यानी भाजपा कांग्रेस के बीच करीब 45 सीटों का अंतर है. 

  • 10:58 AM

    चुनाव आयोग के आंकड़ों में कांग्रेस 117 सीटों पर आगे चलती नजर आ रही है. वहीं भाजपा 71 और जनता दल (एस) 28 सीटों पर बढ़त बनाए रखे हैं. 

  • 10:53 AM

    डीके शिवकुमार के नाम पर कांग्रेस आलाकमान कर रहा मंथन. मिल सकती है सीएम पद की जिम्मेदारी.

  • 10:44 AM

    शिमला प्रियंका गांधी पहुंची ऐतिहासिक जाखू मन्दिर, हनुमान जी का लिया आशीर्वाद. कर्नाटक चुनाव के नतीजे अभी तक कांग्रेस के पक्ष में.

  • 10:43 AM

  • 10:40 AM

  • 10:28 AM

    कर्नाटक चुनाव परिणाम लाइव

    शिवसेना नेता (यूबीटी) संजय राउत ने कहा कि जो कर्नाटक में हुआ वही 2024 के लोकसभा चुनाव में होगा. कर्नाटक की हार मोदी और शाह की हार है.

  • 10:25 AM

    कर्नाटक चुनाव लाइव 2023 :
    अभी तक की मतगणना में कांग्रेस 43 फीसदी वोट पाती नजर आ रही है. वहीं भाजपा का मत प्रतिशत 36.3 फीसदी है. जेडीएस 12.7 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है.

  • 10:22 AM

    कर्नाटक चुनाव लाइव 2023 :
    चुनाव आयोग के आंकड़ों में कांग्रेस 110, भाजपा 74 और जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

  • 10:15 AM

    कर्नाटक चुनाव 2023
    कर्नाटक चुनाव के रुझानों में बढ़त बनाने के बाद कांग्रेस ने कई हेलीकाप्टर और चार्टर्ड प्लेन बुक कराए हैं. ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है.

  • 09:59 AM

    चुनाव परिणाम लाइव
    भाजपा 78 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 114 और जेडीएस 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 5 सीटों पर आगे हैं.

  • 09:55 AM

    चुनाव परिणाम लाइव
    चित्तपुर सीट पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे आगे चल रहे हैं.

  • 09:51 AM

    कर्नाटक चुनाव परिणाम लाइव
    कांग्रेस 111, भाजपा 78, जेडीएस 30 और अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

  • 09:44 AM

    केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि हम 17 में से 17 मेयर की सीटें यूपी में जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को हार का डर है इसीलिए उन्होंने शुरुआत से ही ईवीएम पर दोष कसना शुरू कर दिया है जब वो जीतते हैं तब ईवीएम ठीक होती है जब वह हारते हैं तो ईवीएम में बेईमानी शुरू हो जाती है.

  • 09:35 AM

    इलेक्शन कमिशन के आंकड़ों में भी कांग्रेस काफी आगे

     


     

  • 09:26 AM

    इलेक्शन कमिशन के आंकड़ों में भी कांग्रेस काफी आगे

  • 09:11 AM

    कर्नाटक चुनाव 2023-रुझानों में काग्रेस को निर्णायक बढ़त
    कांग्रेस 132 सीट, भाजपा 73 सीट पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

  • 09:04 AM

    कर्नाटक चुनाव 2023
    कांग्रेस 120 सीट, भाजपा 81 सीट पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

  • 09:01 AM

    कनकपुरा से डीके शिवकुमार आगे. पहले पीछे चल रहे थे कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार. 

  • 08:59 AM

    शिगगांव सीट से सीएम बोम्मई आगे चल रहे हैं. हालांकि ये अभी शुरुआती रुझान ही हैं.

  • 08:57 AM

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे पीछे चल रहे हैं.

  • 08:54 AM

    कर्नाटक चुनाव 2023: भाजपा 83 तो कांग्रेस 110 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 19 सीटों और अन्य शून्य सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

  • 08:43 AM

    कर्नाटक चुनाव रिजल्ट 2023

    शुरुआती रुझानों के बीच आया कांग्रेस का ट्वीट. लिखा-मैं अजेय हूं. मैं आत्मविश्वासी हूं.

     

     

  • 08:36 AM

    यूपी निकाय चुनाव
    यूपी में मेयर की 12 सीटों पर भाजपा तो बसपा ने 2 और सपा ने एक सीट पर बढ़त बनाई है. मतगणना शुरू हुए 40 मिनट हो चुके हैं.

  • 08:32 AM

    कर्नाटक चुनाव 2023: भाजपा 72 तो कांग्रेस 108 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 15 सीटों और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

  • 08:30 AM

    कर्नाटक चुनाव 2023

    कनकपुरा में डीके शिवकुमार पीछे चल रहे हैं. पर अब कांग्रेस कुल 93 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा 75 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

  • 08:24 AM

    कर्नाटक चुनाव 2023

    कर्नाटक में कांग्रेस  84 और भाजपा 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. मतगणना शुरू हुए आधे घंटे हो चुके हैं. वही जेडीएस 15 सीटों पर आगे चल रही है.

  • 08:22 AM

    कर्नाटक चुनाव 2023: कंपाली सीट पर कांग्रेस आगे है. दावनगरे नार्थ में भी कांग्रेस आगे है. ये शुरुआती रुझान हैं. 

ट्रेंडिंग न्यूज़