Bypoll Election Result 2022: उपचुनाव में आया पहला परिणाम, भाजपा ने दर्ज की जीत

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार माणिक साहा ने टाउन बारदोवली सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को 6,104 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2022, 01:16 PM IST
  • 51.63 प्रतिशत मत पाकर दर्ज की जीत
  • सांसद पद से इस्तीफा देंगे माणिक साहा
Bypoll Election Result 2022: उपचुनाव में आया पहला परिणाम, भाजपा ने दर्ज की जीत

नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार माणिक साहा ने टाउन बारदोवली सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को 6,104 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. 

51.63 प्रतिशत मत पाकर दर्ज की जीत

साहा को 17,181 मत मिले, जो क्षेत्र में पड़े कुल वोटों का 51.63 प्रतिशत है. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 11,077 वोट हासिल हुए, जो कुल वोटों का 33.29 प्रतिशत है. वाम मोर्चे की तरफ से फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार रघुनाथ सरकार तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 3,376 (10.15 फीसदी) वोट हासिल किए. तत्कालीन मुख्यमंत्री बिप्लब देब के अचानक इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा सांसद माणिक साहा को पिछले महीने राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. 

सांसद पद से इस्तीफा देंगे माणिक साहा

मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें यह उपचुनाव जीतना था. नियमानुसार विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद अब वह सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे. आशीष कुमार साहा के भाजपा विधायक के रूप में इस्तीफा देने और फरवरी में कांग्रेस में शामिल होने के बाद टाउन बारदोवली सीट पर उपचुनाव हुआ था. 

यह भी पढ़िए: 'हेलो मैं रश्मि ठाकरे बोल रही हूं', बागी विधायकों के घर बजी फोन की घंटी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़