Canada military power: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (8 जनवरी) को अमेरिका का एक विकृत मैप साझा किया, जिसमें कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है.
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने 'Oh Canada!' का शीर्षक भी दिया.
ट्रंप चाहते हैं कि कनाडा, अमेरिका में शामिल हो जाए. उसके लिए वह धमकी दे चुके हैं कि अगर कनाडा ऐसा नहीं करता है तो उसे आर्थिक तौर पर बहुत कुछ झेलना पड़ सकता है. अब जहां उन्होंने एक पोस्ट में कनाडा को अपना हिस्सा दिखाते हुए मैप शेयर किया.
मंगलवार (7 जनवरी) को मार-ए-लागो में अपने भाषण देते हुए ट्रंप ने कहा, 'आर्थिक ताकत, क्योंकि कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका, वास्तव में कुछ होगा. आप उस आर्टिफिशल रूप से खींची गई रेखा से छुटकारा पा लेते हैं. और आप देखते हैं कि यह कैसी दिखती है. और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत बेहतर होगा. आप मत भूलिए, हम मूल रूप से कनाडा की रक्षा करते हैं.'
हमें कनाडा के सामान की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा, 'हमें उनकी किसी भी चीज की जरूरत नहीं है. हमें उनके डेयरी उत्पादों की जरूरत नहीं है, हमारे पास उनसे ज्यादा है. हमें किसी चीज की जरूरत नहीं है, तो फिर हम कनाडा की रक्षा के लिए हर साल 200 बिलियन डॉलर और उससे ज्यादा क्यों खो रहे हैं? और मैंने यह बात गवर्नर ट्रूडो से कही. मैंने कहा, सुनिए, अगर हम आपको सब्सिडी नहीं देंगे तो क्या होगा? क्योंकि हम उन्हें बहुत सारा पैसा देते हैं, हम उनकी मदद करते हैं.'
ट्रूडो ने क्या कहा?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप की धमकी पर पलटवार करते हुए कहा कि दोनों देशों के विलय की संभावना ना के बराबर है. अपने आधिकारिक X अकाउंट पर ट्रूडो ने कहा, 'इस बात की ऐसी कोई भी एक संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा. हमारे दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं.'
ट्रंप ने सोमवार (6 जनवरी) को कनाडा के प्रधानमंत्री पद से ट्रूडो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना प्रस्ताव दोहराया कि देश को अमेरिका में विलय कर लेना चाहिए.
ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्रुथ सोशल हैंडल पर लिखा, 'कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनना पसंद करेंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका अब बड़े पैमाने पर व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता, जिसकी कनाडा को बने रहने के लिए जरूरत है. जस्टिन ट्रूडो को यह पता था, और उन्होंने इस्तीफा दे दिया.'
अमेरिका का ऑफर
ट्रंप ने कहा, 'यदि कनाडा अमेरिका में विलय कर लेता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे, और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित होंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं. साथ मिलकर, यह कितना महान राष्ट्र होगा!!!'
कनाडा की सैन्य शक्ति कितनी है?
ग्लोबल फायर पावर की 2024 की रैंकिंग के अनुसार, 145 देशों की सूची में कनाडा 27वें नंबर पर है. कनाडा की सेना में कुल सैनिकों की संख्या 68000 है. कनाडा के पास कुल 5500 अर्धसैनिक बल है.
कनाडा के पास केवल 74 टैंक हैं. आर्मर्ड व्हीकल की बात करें तो कुल उनकी संख्या 18054 है. कनाडा के पास कोई भी रॉकेट लॉन्चर नहीं है.
कुल एयरक्राफ्ट की संख्या 375 हैं. वहीं, फाइटर एयरक्राफ्ट की संख्या 65 है. कनाडा के पास 143 हेलीकॉप्टरों की संख्या है. नौसैनिक पोतों की बात करें तो कनाडा के पास ये 67 हैं. देश पर एक भी एयरक्राफ्ट नहीं है. कनाडा के पास 4 पनडुब्बियां हैं.
ये भी पढ़ें- चीन ने ऐसा क्या किया, जो IAF चीफ ने व्यक्त की चिंता, बताया 2010 में ऑर्डर किए हुए लड़ाकू विमानों का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.