PLA Vs Indian Army: भारत और चीन में से किसकी सेना ज्यादा ताकतवर, किसके पास अधिक सैनिक?

Chinese Vs Indian Army: भारतीय सेना 14.44 लाख सक्रिय सैन्यकर्मी हैं, दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक सैनिक भारतीय सेना में ही हैं. ग्लोबल फायर पॉवर की रिपोर्ट में भारत का पॉवर इंडेक्स 0.1023 है. चलिए, समझते हैं कि चीन और भारत में से किसकी सेना ज्यादा ताकतवर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 8, 2025, 12:43 PM IST
  • भारतीय सेना में 14.44 लाख सक्रिय सैन्यकर्मी
  • जबकि चीन के पास हैं करीब 20 लाख सैनिक
PLA Vs Indian Army: भारत और चीन में से किसकी सेना ज्यादा ताकतवर, किसके पास अधिक सैनिक?

नई दिल्ली: Chinese Vs Indian Army: भारत और चीन भले पड़ोसी देश हैं, लेकिन दोनों के बीच अक्सर टकराव होता है. दोनों के बीच युद्ध भी हो चुका है. कुछ मौकों पर तो युद्ध होते-होते भी बचा है. अक्सर ये सवाल उठता है कि भारत और चीन की सेना में से कौन ज्यादा ताकतवर है? चलिए, जान लेते हैं कि किस देश के पास ज्यादा शक्तिशाली फौज है...

दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना किसकी?
ग्लोबल फायर पॉवर- 2024 की रिपोर्ट में दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना वाले देशों के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट में आदर्श पॉवर इंडेक्स  0.0000 होता है. हालांकि, फिलहाल देश का पॉवर इंडेक्स 0.0000 नहीं है. इस फार्मूले की मानें तो जिसकी संख्या जितनी कम होगी, वह देश सैन्य तौर पर उतना ही पॉवरफुल है. अमेरिका की पॉवर इंडेक्स सबसे कम 0.0699 है, यानी यहां की आर्मी सबसे अधिक ताकतवर है.

चीन और भारत का कौनसा नंबर?
ग्लोबल फायर पॉवर की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका के बाद रूस का इंडेक्स 0.0702 है. तीसरे नंबर चीन है, जिसका इंडेक्स 0.0706 है. चौथे नंबर पर भारत का पॉवर इंडेक्स 0.1023 है. चीन की सेना भारत के मुकाबले अधिक ताकतवर है.

भारत के पास इतने सैनिक
ग्लोबल फायर पॉवर- 2023 में बताया गया कि भारत में 14.44 लाख सक्रिय सैन्यकर्मी हैं, जबकि चीन के पास 20 लाख सैनिक हैं. भारत के पास दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक सैनिक हैं, लेकिन बाकी देशों से हाईटेक हथियारों में भारत पीछे है. ग्लोबल फायर पॉवर के मुताबिक, भारत के पास 4500 टैंक और 538 लड़ाकू हैं. गौरतलब है कि साल 2023 भी भारत इस सूची में चौथे नंबर पर था. छठवें स्थान पर दक्षिण कोरिया, सातवें स्थान पर पाकिस्तान, आठवें स्थान पर जापान, नौवें स्थान पर फ्रांस और 10वें स्थान पर इटली है.

ये भी पढ़ें-PAK में निकाह रचाया, बच्चा पैदा किया... इस भारतीय महिला जासूस पर बॉलीवुड भी बना चुका फिल्म!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़