नई दिल्ली: Surya Gochar 2024 Effect: सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य ग्रह वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन देश,-दुनिया, फिल्म इंडस्ट्री और शेयर मार्केट भी इससे अछूते नहीं रहने वाले हैं. चलिए, जानते हैं किस तारीख को सूर्य गोचर करेंगे और इससे बाकी चीजों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि धनु राशि में सूर्य के आने से क्या प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य ग्रह कब करेंगे गोचर?
पंचांग के अनुसार, सूर्य ग्रह 15 दिसंबर, 2024 को रात 9.56 बजे गोचर करेंगे. सूर्य ग्रह एक महीने तक धनु राशि में रहने वाले हैं. इसका मतलब है कि 14 जनवरी, 2025 की सुबह 9:04 बजे पर सूर्य ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इससे आसपास की ज्यादातर चीजों पर प्रभाव पड़ता है.
शेयर मार्केट पर असर
शेयर मार्केट में गिरावट आ सकती है. इन्वेस्टर्स को घाटा लग सकता है. बिजनेस की गति कुछ थम सकती है. हालांकि, जब अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि आएगी, तब शेयर मार्केट फिर से उठना शुरू हो जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर
गोचर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकती है. शिक्षा प्रणाली में सुधार के योग बनते दिख रहे हैं. धरना, जुलूस, प्रदर्शन और आंदोलन में गिरफ्तारियां हो सकती हैं. गोचर की अवधि के बाद किसी रेल दुर्घटना की भी संभावना है.
फिल्म इंडस्ट्री पर असर
इस गोचर का फिल्म इंडस्ट्री पर अच्छा असर नहीं होगा. किसी बड़ी फिल्म अभिनेत्री से जुड़ा दुखद समाचार सामने आ सकता है. मनोरंजन फिल्म, नाटक, फैशन डांसर और कॉमेडियन चर्चा में रह सकते हैं.
देश- दुनिया की राजनीति पर असर
गोचर के बाद देश और दुनिया की राजनीति में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. सत्ता या संगठन में परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें- Annapurna Jayanti 2024: 14 या 15 दिसंबर, कब है अन्नपूर्णा जयंती? जान लें व्रत की सही तारीख
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.