Aaj ka Panchang: आज गणेश चतुर्थी, जानें कितने बजे करें बप्पा की मूर्ति स्थापना

Aaj Ka Panchang: 19 सितंबर से दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है. घर में गणेशजी की स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:01 AM से 01:28 PM के बीच रहेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2023, 06:49 AM IST
  • स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:01 AM से 01:28 PM
  • मंगलवार को दोपहर 1:48 बजे तक स्वाती नक्षत्र रहेगा
Aaj ka Panchang: आज गणेश चतुर्थी, जानें कितने बजे करें बप्पा की मूर्ति स्थापना

नई दिल्ली: 19 सितंबर को मंगलवार का दिन हैम उर गणेश चतुर्थी है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी है. चतुर्थी तिथि मंगलवार दोपहर 1 बजकर 44 मिनट तक रहेगी. 19 सितंबर को देर रात 3 बजकर 57 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 48 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा. जबकि 19 सितंबर से दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है. घर में गणेशजी की स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:01 AM से 01:28 PM के बीच रहेगा.

हिंदू माह और वर्ष 
शक संवत: 1945 शुभकृत
विक्रम संवत: 2080
काली संवत: 5124
प्रविष्ट/द्वार: 3
मास पूर्णिमांत: भाद्रपद
मास अमांत: भाद्रपद
दिन की अवधि: 12:14:21

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय
सूर्योदय- 6:18 AM
सूर्यास्त--6:23 PM
सूर्य - सिंह राशि में

चन्द्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चन्द्रोदय-9:42 AM ,19 सितंबर
चन्द्रास्त-8:58 PM ,19 सितंबर
चन्द्रमा - तुला राशि पर संचार करेगा

आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त-11:56 AM से12:45 PM,
अमृत काल- नहीं है
ब्रह्म मुहूर्त- 04:41 AM से 05:27 AM
विजय मुहूर्त-02:00 PM से 02:50 PM
गोधूलि मुहूर्त-05:57 PM से 06:21 PM
निशिता काल-11:42 PM से 12:25 AM,

आज का शुभ योग
05:45 AM से 01:48 PM

आज का अशुभ समय
राहु काल- 03:21 PM से 04:52 PM
कालवेला/अर्द्धयामसे-08:11:47 से 09:00:40 
तकदुष्टमुहूर्त-08:11:47 से 09:00:40 
तकयमगण्ड-08:48:27 से 10:20:06 
तकभद्रा- 05:45 AM से 01:43 PM
गुलिक-11:51:45 से 13:23:25 
तकगंडमूल-नहीं

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Daily Horoscope: तुला पर होगी धनवर्षा, जबकि इस राशि का लाइफ पार्टनर से होगा झगड़ा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़