Saudi Arabia Floating City: 65000 करोड़ की लागत, कछुए का आकार, समुद्र में बनने वाली सऊदी अरब की 'फ्लोटिंग सिटी' क्यों है चमत्कार
Advertisement
trendingNow11452452

Saudi Arabia Floating City: 65000 करोड़ की लागत, कछुए का आकार, समुद्र में बनने वाली सऊदी अरब की 'फ्लोटिंग सिटी' क्यों है चमत्कार

Turtle Shaped Boat: सऊदी अरब ने पैंगोज नाम से 5 अरब डॉलर का एक टेरायाच बनाने का ऐलान किया है. इसके डिजाइनर लेजरिनी के मुताबिक, इसे बनाने में 8 अरब डॉलर (65000 करोड़ रुपये) की लागत आएगी. 

Saudi Arabia Floating City: 65000 करोड़ की लागत, कछुए का आकार, समुद्र में बनने वाली सऊदी अरब की 'फ्लोटिंग सिटी' क्यों है चमत्कार

Amazing Structures: दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी पड़ी है. कुछ तो प्रकृति ने बनाई हैं और कुछ इंसानों ने. इसका उदाहरण है-फ्लाइंग होटल्स. गगनचुंबी इमारतें बनाकर खाड़ी देश दुनिया को चौंका चुके हैं. अब जल्द ही समुद्र में विशालकाय शहर बसाने की तैयारी हो रही है, जिसमें 65000 लोगों को बसाया जा सकता है. 

सऊदी अरब ने पैंगोज नाम से 5 अरब डॉलर का एक टेरायाच बनाने का ऐलान किया है. इसके डिजाइनर लेजरिनी के मुताबिक, इसे बनाने में 8 अरब डॉलर (65000 करोड़ रुपये) की लागत आएगी. इस फ्लोटिंग सिटी का आकार कछुए जैसा होगा. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस फ्लोटिंग सिटी का नाम पेजिया पर रखा गया है, जो एक सुपर कॉन्टिनेंट है. यह 200 से 335 मिलियन साल पहले अस्तित्व में था. 

क्या होंगी खासियत

  • इसमें 64 अपार्टमेंट्स और 19 विला होंगे.

  • इसका आकार कछुए जैसा होगा और टेरा याच के हर विंग पर रहने के लिए घरों का निर्माण किया जाएगा. इसको बनकर तैयार होने में 8 साल का वक्त लग सकता है.

  • इस फ्लोटिंग सिटी में शॉपिंग मॉल्स, छोटे जहाजों के लिए बंदरगाह और यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट्स होने की उम्मीद है.

  • चूंकि इसका आकार कछुए जैसा होगा इसलिए उसी जीव की तरह इसके भी विंग्स निकले हुए होंगे. कंपनी के मुताबिक, यह 2000 फीट चौड़ा और 1800 फीट लंबा हो सकता है. 

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रोम के कोलोसियम से आकार में दोगुना होगा.

  • इसमें होटल्स और पार्क जैसी सुविधाएं भी होंगी.

  • इसके बनकर तैयार होने के बाद यह दुनिया में तैरने वाला सबसे बड़ा स्ट्रक्चर होगा.

  • सऊदी अरब के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए लोग समुद्र में रहने का सपना पूरा कर सकेंगे. यह 65000 लोगों का वजन झेल सकता है. 

  • सऊदी अरब का निर्माण करने के लिए टेरा याच किंग अब्दुल्लाह पोर्ट को प्रस्तावित किया गया है. इसके कंस्ट्रक्शन की प्रोसेस शुरू होने से पहले करीब 1 वर्ग किमी में गोलाकार बांध बनाने की जरूरत पड़ेगी.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news