US Classified Documents: डेविड फ्रैंकलिन स्लेटर को शुक्रवार को नेब्रास्का में हिरासत में लिया गया. उन्हें मंगलवार को प्रारंभिक अदालत में पेश किया जा सकता है. उन पर क्लासीफाइड सामग्री का खुलासा करने के तीन आरोप लगाए गए.
Trending Photos
Russia Ukraine War: अमेरिकी एयर फोर्स (US Air Force) के एक कर्मचारी डेविड फ्रैंकलिन स्लेटर को एक विदेशी ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर मिली एक महिला के साथ क्लासीफाइड रक्षा जानकारी का खुलासा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जस्टिस डिपार्टमेंट ने सोमवार को यह जानकारी दी.
स्लेटर को शुक्रवार को नेब्रास्का में हिरासत में लिया गया. उन्हें मंगलवार को प्रारंभिक अदालत में पेश किया जा सकता है. 63 वर्षीय स्लेटर यूएस आर्मी में एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल थे. वह बाद में एक नागरिक कर्मचारी के रूप में एयर फोर्स में शामिल हो गए, उन पर क्लासीफाइड सामग्री का खुलासा करने के तीन आरोप लगाए गए.
स्लेटर ने महिला को भेजे मैसेज
अभियोग में कहा गया है कि स्लेटर ने एक महिला को रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में क्लासीफाइड ईमेल और ऑनलाइन मैसेज भेजे. यह महिला को खुद को यूक्रेन में रहने वाली बताती थी.
यह रहस्यमयी महिला स्लेटर को अपना ‘सीक्रेट एजेंटट और ‘सीक्रेट मुखबिर प्रेम" कहती थी. उसकी पहचान अभियोग में नाम से नहीं की गई है.
जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार, स्लेटर को नेब्रास्का में ऑफुट एयर फोर्स बेस पर यूएस स्ट्रैटेजिक कमांड को सौंपा गया था. स्लेटर अगर दोषी पाए जाते हैं तो पर प्रत्येक मामले के लिए अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है.
पेंटागन दस्तावेज लीक मामला
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है पेंटागन दस्तावेज लीक के आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सोशल मीडिया पर अमेरिकी सरकार की क्लासीफाइड खुफिया जानकारी और अन्य दस्तावेजों को लीक करने के आरोपी जैक टेक्सेरा ने सोमवार (4 मार्च) को बोस्टन में एक संघीय जिला अदालत के जज के सामने अपना दोष स्वीकार कर लिया.
समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि टेक्सेरा, जो मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड का मेंबर था, राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को जानबूझकर बनाए रखने और प्रसारित करने के सभी छह मामलों में अपना दोष स्वीकार करने के लिए सहमत हो गया.
22 वर्षीय टेक्सेरा को एक समझौते के तहत दोषी ठहराया गया. अभियोजकों द्वारा अधिक गंभीर जासूसी के आरोपों को हटाने के बदले में उसने लगभग 16 साल की कैद स्वीकार की.
टेक्सेरा को पिछले एक दशक में अमेरिकी क्लासीफाइड दस्तावेजों के सबसे बड़े लीक की साजिश रचने के आरोप में अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. इन दस्तावेजों में से कुछ यूक्रेन में युद्ध से संबंधित थे.