Twitter Elon Musk: अधिग्रहण सौदे से बाहर निकलने के लिए एलन मस्क के यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ कागजी कार्रवाई करने के बाद ट्विटर के वकील एक लंबी अदालती लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं.
Trending Photos
Twitter on Elon Musk Statement: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के 44 अरब डॉलर का ट्विटर सौदा रद्द करने का ऐलान करने के बावजूद माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का मानना है कि समझौता अभी खत्म नहीं हुआ है. अधिग्रहण सौदे से बाहर निकलने के लिए मस्क के यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ कागजी कार्रवाई करने के बाद ट्विटर के वकील एक लंबी अदालती लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं.
'डील खत्म करने की कोशिश अमान्य'
द वर्ज ने सोमवार देर रात रिपोर्ट में बताया कि ट्विटर ने अब एसईसी को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि मस्क का सौदा खत्म करने का प्रयास अमान्य है, क्योंकि मिस्टर मस्क और उनके अन्य सहयोगियों ने जानबूझकर समझौते का उल्लंघन किया है.
खबरों के मुताबिक, अगर डील नहीं होती है तो ट्विटर स्टॉक 11 डॉलर प्रति शेयर तक गिर सकता है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने पिछले हफ्ते यह कहते हुए सौदे को खत्म कर दिया कि कंपनी ने समझौते का भौतिक उल्लंघन किया और बातचीत के दौरान 'झूठे और भ्रामक' बयान दिए.
ट्विटर ने बाद में घोषणा की कि वह टेस्ला के सीईओ पर मुकदमा करने जा रहा है. ट्विटर के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा, बोर्ड मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तो पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.
उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में जीत हासिल करेंगे. जवाब में मस्क ने ट्विटर पर ही ट्विटर का मजाक उड़ाया और एक मीम साझा किया.
मस्क ने मीम के साथ लिखा, उन्होंने कहा कि मैं ट्विटर नहीं खरीद सकता. फिर वे बॉट के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं करेंगे. अब वे मुझे अदालत में ट्विटर खरीदने के लिए मजबूर करना चाहते हैं. अब उन्हें अदालत में बॉट के बारे में जानकारी का खुलासा करना होगा.
यूएस एसईसी के साथ पहले की फाइलिंग के अनुसार, मस्क को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को टर्मिनेशन फीस के तौर पर 1 अरब डॉलर का भुगतान करना होगा. मस्क ने प्लेटफॉर्म पर स्पैम/फर्जी खातों और बॉट्स की वास्तविक संख्या पर सौदे को रोक दिया था और ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल से जवाब मांगा था.
ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर