महाराष्ट्र में पिक्चर अभी बाकी है! बीजेपी फडणवीस के नाम पर अड़ी, शिंदे हटने को राजी नहीं; CM कौन बनेगा?
Maharashtra Govt Formation News: क्या देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे या एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे? विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करने वाली महायुति में इस सवाल पर रस्साकशी जारी है.
Edited By:Deepak Verma|Last Updated: Nov 26, 2024, 09:19 AM IST
Maharashtra CM News in Hindi: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है. महायुति के भीतर सीएम के नाम पर खींचतान के चलते महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में देरी हो रही है. बीजेपी जहां देवेंद्र फडणवीस को फिर से महाराष्ट्र का सीएम बनाना चाहती है, वहीं शिवसेना भी एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बने रहने पर अड़ी हुई है. बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी रस्साकशी के बीच फडणवीस सोमवार रात दिल्ली पहुंच गए. लेकिन उन्होंने यह कहते हुए उम्मीदों पर पानी फेर दिया कि इस मामले पर कोई बैठक की योजना नहीं बनाई गई है. वह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं. दूसरी ओर, शिंदे ने अपने समर्थकों से अपील की है कि उनके निवास 'वर्षा' के बाहर या कहीं और जमा न हों. बीजेपी के नेतृत्व वाले 'महायुति' गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीट हासिल की हैं लेकिन इस बात पर आम सहमति नहीं बना पाई कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम से जुड़े प्रमुख अपडेट्स देखिए.
सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान: बीजेपी ने फडणवीस को फिर से सीएम बनवाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि बीजेपी ने इस बारे में एनसीपी (अजित पवार) को बता दिया है. पवार खेमे को फडणवीस के सीएम बनने से कोई परेशानी नहीं है. जल्द ही बीजेपी यह बात शिवसेना को भी साफ कर देगी कि सीएम तो उसी का होना चाहिए. बीजेपी सूत्रों ने उम्मीद जताई कि शिंदे मान जाएंगे क्योंकि बीजेपी के पास संख्या बल है. बीजेपी ने 132 सीटें जीती हैं और एनसीपी की 41 सीटों के साथ वह बहुमत के 145 सीटों के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी.
क्या है बीजेपी का ऑफर: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) को डिप्टी सीएम का पद देने की पेशकश करेगी. कौन सा विभाग किसके खाते में जाएगा, इसपर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. शिवसेना ने शिंदे और एनसीपी ने पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया है मगर बीजेपी में अभी ऐसा कुछ नही हुआ है.
एकनाथ शिंदे की अपील: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने समर्थकों से अनुरोध किया कि वे उनके आधिकारिक आवास 'वर्षा' या उनके समर्थन में किसी अन्य स्थान के बाहर एकत्र न हों. शिंदे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'महायुति की बड़ी जीत के बाद, राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. एक महागठबंधन के रूप में, हमने एक साथ चुनाव लड़ा और आज भी एक साथ हैं. मेरे प्रति प्रेम के कारण, कुछ मंडलियों ने सभी से एक साथ इकट्ठा होने और मुंबई आने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एक साथ न आए.' उन्होंने कहा, 'एक बार फिर यह मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवसेना के कार्यकर्ता वर्षा निवास या कहीं और इकट्ठा न हों. एक मजबूत और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए महागठबंधन मजबूत रहा है और आगे भी रहेगा.'
महायुतीच्या प्रचंड विजयानंतर राज्यात पुन्हा एकदा आपले सरकार स्थापन होणार आहे. महायुती म्हणून आपण एकत्रित निवडणूक लढवली आणि आजही एकत्रच आहोत. माझ्यावरील प्रेमापोटी काही मंडळींनी सर्वांना एकत्र जमण्याचे, मुंबईत येण्याचे आवाहन केले आहे. तुमच्या या प्रेमासाठी मी अत्यंत मनापासून ऋणी…
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 25, 2024
दिल्ली में क्या बात हुई: महायुति के तीनों बड़े नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार सोमवार को दिल्ली में थे. वे यहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी के 'रिसेप्शन' में शामिल होने के लिए आए थे. ऐसी चर्चा थी कि तीनों गतिरोध को सुलझाने के लिए बीजेपी के टॉप नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, मंगलवार सुबह तक ऐसी किसी मुलाकात के बारे में खबरें नहीं आई थीं. फडणवीस ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी विवाद से इनकार करते हुए कहा था कि महायुति के नेता मिलकर इस मुद्दे पर फैसला करेंगे.
सीएम की कुर्सी छोड़ने को राजी नहीं शिवसेना: फडणवीस के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की चर्चा के बीच, शिवसेना के विभिन्न नेताओं ने बयान दिया कि शिंदे को पद पर बने रहना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री के रूप में भारी जीत उनके नेतृत्व में ही मिली है. शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने 'बिहार मॉडल' का हवाला देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहना चाहिए. म्हस्के ने कहा कि शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में बने रहना चाहिए. लोकसभा सदस्य ने कहा, 'हमें लगता है कि शिंदे को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे बिहार में भाजपा ने संख्याबल पर ध्यान नहीं दिया और जद (यू) नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. महायुति (महाराष्ट्र में) के वरिष्ठ नेता अंतिम फैसला लेंगे.' म्हस्के ने महाराष्ट्र की स्थिति की तुलना हरियाणा से की, जहां भाजपा ने हाल में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था. रविवार को निवर्तमान सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने एकनाथ शिंदे से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की थी और उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की वकालत की थी.
फडणवीस के नाम पर अड़ी बीजेपी: बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस की वकालत करते हुए कहा कि वह राज्य का नेतृत्व करने के लिए सबसे सक्षम उम्मीदवार हैं. भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने विधायकों की बैठक करेगी. दानवे ने कहा, 'राकांपा ने अजित पवार (विधानसभा में अपने नेता के रूप में) को चुना है, और इसी तरह शिवसेना ने भी (शिंदे को अपने नेता के रूप में चुना है). भाजपा जल्द ही अपने विधायकों की बैठक बुलाएगी. यह स्पष्ट है कि भाजपा मुख्यमंत्री का पद चाहती है.' उन्होंने कहा कि पार्टी की आंतरिक चर्चा के बाद अंतिम निर्णय के बारे में केंद्रीय नेतृत्व को सूचित किया जाएगा.
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की अटकलें खारिज: विधानमंडल के एक अधिकारी ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अगर 26 नवंबर तक नई सरकार नहीं बनी, तो राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है. 26 नवंबर को 14वीं राज्य विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि वास्तव में, भारत के निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को राज्य विधानसभा के नव-निर्वाचित सदस्यों के नामों के साथ राजपत्र की प्रतियां सौंपे जाने के साथ ही 15वीं विधानसभा पहले ही अस्तित्व में आ चुकी है. अधिकारी ने कहा कि राज्य विधानसभा के परिणामों के प्रकाशन के बारे में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 73 के अनुसार, 'निर्वाचित सदस्यों के नामों की अधिसूचना प्रस्तुत किए जाने के बाद, यह माना जाएगा कि सदन का विधिवत गठन हो गया है.'
महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी है बीजेपी: एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के 'महायुति' गठबंधन ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी. विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को सिर्फ 46 सीट मिलीं. बीजेपी के सबसे अधिक 132 सीट जीतने के बाद फडणवीस के मुख्यमंत्री पद का दावेदार होने की अटकलें लगने लगीं. शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की. अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 41 सीट पर जीत दर्ज की है. (एजेंसी इनपुट्स)
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.