USA AI and crypto czar: अमेरिका अब क्रिप्टो और एआई के मामले में भी दुनिया में सबसे पावरफुल बनना चाहता है. ट्रंप ने एआई और क्रिप्टो के लिए अधिकारी नियुक्त करके अपना मकसद साफ कर दिया है.
Trending Photos
Trump appoint AI and crypto czar: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टीम और तैयारी देखकर लगता है कि वो पूरी तरह से दुनिया पर छाने के लिए तैयार हैं. अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने का सपना पूरा करने के लिए वे तेजी से काम कर रहे हैं और इस सेक्टर में बड़े बदलाव लाने के लिए ट्रंप ने PayPal के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डेविड सैक्स की महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति की है. सैक्स को AI और बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करंसी पर नजर रखने के लिए 'अधिकारी' नियुक्त किया गया है. डेविड ओ सैक्स ( David O. Sacks) को वाइट हाउस का AI और क्रिप्टो जार बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका में फैली रहस्यमय बीमारी 'X', एक झटके में 79 लोगों की चली गई जान
क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए बनाएंगे कानूनी ढांचा
सैक्स के ऊपर क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक कानूनी ढांचा खड़ा करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. ट्रंप ने कहा है कि मुझे यह बताते हुए हुए खुशी हो रही है कि डेविड ओ. सैक्स व्हाइट हाउस ए.आई. और क्रिप्टो जार होंगे. इस महत्वपूर्ण भूमिका में वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी में प्रशासन की नीतियों का मार्गदर्शन करेंगे, जो अमेरिकी प्रतिस्पर्धा के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण दो सेक्टर हैं. साथ ही साइंस और टेक्नोलॉजी के लिए राष्ट्रपति सलाहकार परिषद का भी नेतृत्व करेंगे.
I am pleased to announce that David O. Sacks will be the “White House A.I. & Crypto Czar.” In this important role, David will guide policy for the Administration in Artificial Intelligence and Cryptocurrency, two areas critical to the future of American competitiveness. David…
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) December 6, 2024
यह भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां एक भी सांप नहीं, एक ने तो ढूंढ-ढूंढ कर समुद्र में फेंक दिए
अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाना चाहते हैं ट्रंप
बिटकॉइन इन दिनों बुलंदी पर है. ट्रंप अब एआई और क्रिप्टो में भी वैसी ही संभावना देख रहे हैं. वे पहले भी कह चुके हैं कि मेरा सपना अमेरिका को दुनिया की 'क्रिप्टो कैपिटल' बनाने का है. अब वे इसके लिए बकायदा टीम भी खड़ी कर रहे हैं.
दरअसल, इससे वे चीन को भी पटखनी देने की योजना बना रहे हैं. अमेरिका और चीन के बीच क्रिप्टो करंसी की रेस चल रही है. पहले चीन इसमें आगे थे लेकिन अब अमेरिका ने उसकी पोजीशन हथिया ली है. अब ट्रंप की जीत ने अमेरिका के क्रिप्टो मार्केट में नई जान फूंक दी है.
कौन हैं डेविड सैक्स?
डेविड सैक्स एक बेहद सफल इंटरप्रेन्योर और निवेशक रहे हैं. वे PayPal के फाउंडर एरा के COO थे. डेविड ने तब एंटरप्राइज़ सॉफ़्टवेयर कंपनी, यामर की स्थापना की, जिसका Microsoft ने $1.2 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया. डेविड ऑल-इन पॉडकास्ट के को-होस्ट भी हैं, जो टेक में टॉप लेवल का पॉडकास्ट है.