Trending Photos
New Zealand to charge farmers for cow burps to cut greenhouse gas: अपने एग्रीकल्चर और डेयरी प्रोडक्ट्स के निर्यात के लिए मशहूर न्यूजीलैंड ने पर्यावरण को बचाने की दिशा में ऐसा फैसला लिया है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. पचास लाख आबादी वाले न्यूजीलैंड ने मीथेन समेत ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन रोकने के लिए जानवरों की डकार (Burp) पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है.
न्यूजीलैंड में लगभग करीब 1 करोड़ से ज्यादा मवेशी हैं जिसमें सबसे ज्यादा भेड़ और गाय हैं. यहां कुल जितना ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन होता है, उसमें से लगभग आधा कृषि से होता है. इसमें मुख्य मीथेन गैस है.सरकार और कृषि समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा तैयार ड्राफ्ट के मुताबिक, 'किसानों को 2025 से अपने मवेशियों के गैस उत्सर्जन के लिए भुगतान करना होगा. कुछ गैसें ऐसी होती हैं, जो वायुमंडल में लंबे समय तक रहती है जबकि कुछ कम समय तक ही रहती हैं. इस तरह गैसों के उत्सर्जन की समय अवधि के अनुसार टैक्स लगेगा. वहीं कौन सा जानवर एक दिन में कितनी मीथेन उत्सर्जित करता है इसकी गणना एक अलग फॉर्मूले से की जाएगी.'
ये भी पढ़ें- Worlds Best School: दुनिया के TOP 10 स्कूलों की गिनती में शामिल हैं भारत के ये 5 शिक्षण संस्थान, जानिए इनके नाम
न्यूजीलैंड के क्लाइमेट चेंज मंत्री जेम्स शॉ ने कहा, 'सरकार के इस प्रस्ताव में उन किसानों के लिए इंसेंटिव भी हैं, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में मदद करेंगे. वहीं ये तय है कि जो मीथेन गैस वायुमंडल में छोड़ी जा रही है, उस पर टैक्स लगेगा. इसमें हमारी एमिशन प्राइसिंग सिस्टम की अहम भूमिका होगी.
(इनपुट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स)