कौन है अबु मोहम्मद अल जोलानी जिसने उखाड़ फेंकी सीरिया की सरकार? अलकायदा से सीधा नाता
Advertisement
trendingNow12549216

कौन है अबु मोहम्मद अल जोलानी जिसने उखाड़ फेंकी सीरिया की सरकार? अलकायदा से सीधा नाता

Who is Abu Mohammed al-Jolani News: सीरिया में बशर अल असद शासन का अंत हो गया है. प्रधानमंत्री ने शासन सौंपने का ऑफर दे दिया है. अब सवाल यह है कि सीरिया में कौन सत्‍ता संभालेगा.

कौन है अबु मोहम्मद अल जोलानी जिसने उखाड़ फेंकी सीरिया की सरकार? अलकायदा से सीधा नाता

Syria News: डेढ़ दशक से राष्‍ट्रपति असद के खिलाफ विद्रोह कर रहे विद्रोहियों की जीत हुई और सीरिया में तख्‍तापलट हो गया. सीरिया पर विद्रोहियों ने अपना कब्जा जमा लिया है. राजधानी दमिश्क, समेत कई शहरों को हथियाने के बाद यहां के सरकारी टीवी नेटवर्क पर भी कब्जा कर लिया है. खबरों के अनुसार राष्‍ट्रपति असद का विमान मार गिराया गया है. वहीं प्रधानमंत्री ने खुद ही सत्‍ता सौंपने का प्रस्‍ताव दे दिया है. सेना शांत है और कोई कदम नहीं उठा रही है. इस बीच चर्चा में आ गए हैं, अबू मोहम्मद अल जोलानी.

यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज

HTS का मुखिया है जोलानी

सीरिया के जिस विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (HTS) ने पूरे सीरिया पर कब्जा किया है, अबू मोहम्मद अल जोलानी इसके मुखिया हैं. वे खुद को आधुनिक इस्‍लामिक नेता बताते हैं. वो जोलानी है जिसने साल 2016 में एचटीएस को अल कायदा से अलग किया था. अब आखिरकार सीरिया पर शासन करने का अपना मकसद पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें: पेड़ों को रंग-बिरंगे गरम कपड़े क्‍यों पहना रहे लोग?

क्‍या है HTS?

HTS का पूरा नाम हयात तहरीर अल शाम है. यह गुट लंबे समय से बशर सरकार के खिलाफ लड़ रहा था. पहले यह आतंकी संगठन अल कायदा की शाखा था और बाद में इससे अलग हो गया. पश्चिमी देश एचटीएस को आतंकी संगठन मानते हैं. जब जोलानी ने एचटीएस को अल कायदा से अलग किया था, तभी से उसका मकसद सीरिया की सत्ता से बशर अल असद सरकार को हटाना था.

यह भी पढ़ें: आग ने तबाह कर दिया था 900 साल पुराना मशहूर चर्च, आज उद्घाटन, Photo में देखें भव्‍यता

दमिश्‍क में ही पैदा हुआ जोलानी

1982 में सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में जन्‍मे और पले-बढ़े जोलानी के परिवार का ताल्लुक गोलान हाइट्स इलाके से है. उसके दादा को साल 1967 में गोलान हाइट्स से भागना पड़ा था क्‍योंकि तब यहां इस्रायल ने कब्जा कर लिया था. हमेशा से बेहद कट्टरपंथी रहे जोलानी ने जब खुद को अलकायदा से अलग किया तो खुद को उदारवादी नेता के रूप में पेश किया. अब सीरिया पर जोलानी खुद सत्ता संभालेगा या किंग मेकर बनकर राज करेगा, ये सवाल सामने है.

Trending news