Anti India Activity: कुछ लोग क्यों बन जाते हैं भारत विरोधी? लंदन में तिरंगे का सम्मान बचाने वाले छात्र ने बताई वजह
Advertisement

Anti India Activity: कुछ लोग क्यों बन जाते हैं भारत विरोधी? लंदन में तिरंगे का सम्मान बचाने वाले छात्र ने बताई वजह

Khalistani Protest In London: लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र सत्यम सुराणा ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को जमीन से उठाया था.

Anti India Activity: कुछ लोग क्यों बन जाते हैं भारत विरोधी? लंदन में तिरंगे का सम्मान बचाने वाले छात्र ने बताई वजह

Anti India protest: लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र सत्यम सुराणा ने खालिस्तानियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान तिरंगा गिराए जाने की घटना की निंदा करते हुए, ऐसी भारत विरोधी प्रवृत्तियों की वजह बताई है. आपको बताते चलें कि सत्यम सुराणा वही छात्र हैं जिनका लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानियों के हंगामे के दौरान जमीन पर गिरे राष्ट्रीय ध्वज को उठाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. सुराणा ने एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि भारतीयों पर इस तरह से हमले होते हुए देखना बेहद चिंता की बात है.

कुछ लोग क्यों लेते हैं भारत विरोधी गतिविधियों में हिस्सा?

सत्यम सुराणा ने कहा, भारत एक महाशक्ति और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की राह पर है. ऐसे में ये विरोध प्रदर्शन भारत को भारत की छवि को प्रभावित करने की एक कोशिश भर हैं.

सुराणा ने ये भी कहा, 'मैंने अपने देश की गरिमा बचाई. लेकिन ऐसे कई उदाहरण हैं, जब भारतीय बाहर जाते हैं और वहां कूल रहने के लिए भारत विरोधी बन जाते हैं. वे बिना किसी जानकारी के भारत के बारे में गलत बातें करते हैं. वो उन लोगों के बीच खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश करते हैं, जो भारत से नफरत करते हैं.'

भारतीयों को दिया ये संदेश

सुराना ने विदेशों में बसे भारतीयों से ऐसे तत्वों पर नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा, 'ऐसे लोगों पर नजर रखना हम पर है. क्योंकि उन्हें शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि बौद्धिक रूप से जवाब देना ज्यादा महत्वपूर्ण है.'

उस दिन क्या हुआ था?

खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने बीते सोमवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग की सड़क को घेरते हुए हंगामा किया था. प्रदर्शनकारियों ने वहां लगे बैरिकेड्स को तोड़ दिया था. खालिस्तानी समर्थकों ने दावा किया था कि वो हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विरोध में अपना प्रदर्शन कर रहे थे.

Trending news