Vladimir Putin Alexander Lukashenko: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खास और बेलारूस की बागडोर संभाल रहे एलेक्जेंडर ने नाटो को बड़ी धमकी दी है.
Trending Photos
Alexander Lukashenko threatens nuclear strike: बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने अपनी सीमा पर नाटो (NATO) सहयोगियों द्वारा की जा रही उकसावे की कार्रवाई के जवाब में परमाणु हथियारों का उपयोग करने की धमकी दी है. अमेरिका और यूरोप को आंखे दिखाते हुए लुकाशेंको ने दो टूक शब्दों में कहा, 'हमारी सीमा में जरा भी आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम अपनी सुरक्षा करने के लिए कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.'
सहस गए पड़ोसी
लुकाशेंको की टिप्पणी पोलैंड, लिथुआनिया और लातविया पर निशाना साधते हुए की गई थी, जिन्होंने वैगनर सैनिकों को ठिकाना मुहैया कराने के लिए बेलारूस के खिलाफ अपनी चिंता जताई थी. BelTA को दिए एक इंटरव्यू में, लुकाशेंको ने कहा, ' हम किसी को डराने के लिए यहां परमाणु हथियार नहीं लाए हैं. ये सामरिक परमाणु हथियार हैं, रणनीतिक नहीं. अगर पोलैंड, लिथुआनिया और लातविया की ओर से हमारे खिलाफ कोई आक्रामक रुख अपनाया जाता है तो हम अपने पास मौजूद हर चीज के साथ जवाब देंगे. हम अपनी रक्षा के लिए अपने हथियारों के पूरे जखीरे का उपयोग करने से पीछे नहीं हटेंगे.'
आपको बताते चलें कि जून में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने खास सहयोगी बेलारूस के पास परमाणु हथियार भेजे थे. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि रूस ने उसे कितने परमाणु बम दिए हैं. इस मामले को लेकर अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) ने सीएनएन को बताया है कि इस खबर पर शक करने की कोई गुंजाइश नहीं है.
यूरोप में डर का माहौल
आपको बताते चलें कि बेलारूस उन कुछ देशों में से एक था जिसने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान रूस का खुला समर्थन किया था. हालांकि उसने अभी तक युद्ध में सीधी भागीदारी नहीं की है, लेकिन रूस और बेलारूस के बीच हाल ही में हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास ने पूरे यूरोप की चिंताओं को बढ़ा दिया है. पूर्वी यूरोप में अजीब से डर और दहशत का माहौल है. बेलारूस के दो पड़ोसी पोलैंड और लिथुआनिया, रूस में पुतिन के खिलाफ असफल तख्तापलट के बाद फिलहाल मिन्स्क में तैनात वैगनर सैनिकों से सावधान हैं.