Trending Photos
Queen Elizabeth 2 Funeral Updates: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अंतिम विदाई देते हुए उनके ताबूत को विंडसर कैसल स्थित सेंट जॉर्ज चैपल के शाही ‘वॉल्ट’ (शव कक्ष) में नीचे रख दिया गया. ब्रिटिश शाही परिवार में सर्वाधिक वरिष्ठ अधिकारी लॉर्ड चैम्बरलैन ने ‘ राजदंड’ तोड़ने की रस्म पूरी की. शाही परिवार और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दिवंगत महारानी को अंतिम विदाई दी. ब्रिटेन की घरेलू गुप्तचर सेवा एम15 के पूर्व प्रमुख एंड्रयू पार्कर ने सफेद राजदंड को तोड़ने की रस्म पूरी की और इसे महारानी के ताबूत पर रख दिया . यह रस्म राजशाही के प्रति उनकी सेवाओं की समाप्ति का प्रतीक है. इससे पहले विंडसर के डीन डेविड कोन्नर ने महारानी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने महारानी को अंतिम विदाई देने के लिए जुटे 800 लोगों को उनकी ईसाई धर्म के प्रति आस्था के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारी तेजी से बदलती और अक्सर संकट में घिरती दुनिया में उनकी शांत एवं गरिमापूर्ण उपस्थिति से हमें उनकी ही तरह साहस और उम्मीद के साथ भविष्य का सामना करने की ताकत मिली.... ’
किंग चार्ल्स-III चैपल से बाहर आए
किंग चार्ल्स III और कैमिला कमिटल सर्विस के बाद चैपल से बाहर आ गए हैं. उन्होंने डीन और सेवा में शामिल अन्य लोगों को धन्यवाद कहा.
#WATCH | London, The UK: The Committal Service for Queen Elizabeth II begins at St George's Chapel in Windsor Castle. It will end with the coffin being lowered into the Royal Vault.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/O4G32d9pPC
— ANI (@ANI) September 19, 2022
विंडसर पहुंचा महारानी का ताबूत
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत लंदन से विंडसर पहुंच चुका है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को लेकर राजकीय रथ उनके अंतिम विश्राम स्थल विंडसर कैसल में पहुंच गया है. विंडसर कैसल के अंदर शाही परिवार के सदस्य जुलूस में शामिल हुए.
वेलिंगटन आर्क पहुंचा महारानी का ताबूत
वेस्टमिंस्टर से निकलकर महारानी का ताबूत वेलिंगटन आर्क पहुंच चुका है. परेड की शाही सलामी के साथ ब्रिटिश राष्ट्रगान गाया गया. वेलिंगटन के बाद महारानी का ताबूत विंडसर के लिए रवाना हो चुका है.
बकिंघम पैलेस से होकर गुजरा क्वीन का ताबूत
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत महारानी विक्टोरिया मेमोरियल से गुजरते ही बकिंघम पैलेस के कर्मचारी इमारत के सामने जमा हो गए.
महारानी एलिजाबेथ-2 के ताबूत के साथ लंबा शाही काफिला
किंग चार्ल्स, उनके बेटे विलियम और हैरी और अन्य रॉयल्स सोमवार को लंदन की खामोश सड़कों से क्वीन एलिजाबेथ के ताबूत को लेकर वेलिंगटन के लिए निकल चुके हैं. उनके पीछे एक विशाल जुलूस भी चल रहा है. वेस्टमिंस्टर एबी में महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार के बाद महारानी के ताबूत को वेलिंगटन ले जाया जा रहा है.
दुर्लभ अंग्रेजी ओक से बना है महारानी का ताबूत
महारानी एलिजाबेथ के पार्थिव शरीर के लिए विशेष ताबूत तैयार किया गया है. यह ताबूत अंग्रेजी ओक और कांच से बना है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ये ताबूत दशकों पहले तैयार किया गया था.
देखें: क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को घुड़सवारों की टीम ने ट्रंपेट बजाकर दी श्रद्धांजलि
The Cavalry Last Post is sounded by the State Trumpeters of the Household Cavalry before the Nation fell silent in Remembrance of Her Majesty The Queen. pic.twitter.com/ap5ccCiQW2
— The Royal Family (@RoyalFamily) September 19, 2022
अब वेलिंगटन के लिए निकला महारानी का ताबूत
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत अब वेस्टमिंस्टर एबी से वेलिंगटन आर्क के लिए ले जाया जा रहा है. ताबूत को फिर से जुलूस के लिए तैयार किया गया और स्टेट गन कैरिज पर रखा गया.
#WATCH | London: Queen Elizabeth II's coffin carried out of the Great West Door through Westminster Abbey; to be now placed back on to the State Gun Carriage ready for the procession from the abbey to Wellington Arch.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/N900j7DRIk
— ANI (@ANI) September 19, 2022
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की राजकीय अंतिम संस्कार सेवा समाप्त
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की राजकीय अंतिम संस्कार सेवा सोमवार को यूनाइटेड किंगडम के राष्ट्रगान और पाइपर की शोख धुन के साथ समाप्त हुई. रानी के ताबूत को अब वेस्मिंस्टर एबी से निकाला जा रहा है.
दो मिनट का राष्ट्रीय मौन
महारानी के अंतिम संस्कार के मध्य दो मिनट का राष्ट्रीय मौन रखा गया. दो मिनट के लिए वेस्टमिंस्टर एबी और पूरा ब्रिटेन में शांति छाई रही.
आर्कबिशप ने दिया उपदेश
कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी, द लॉर्ड्स माई शेफर्ड ने धर्मोपदेश दिया. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं को ही इतना प्यार मिला है जितना रानी एलिजाबेथ-2 को मिला.
‘Rarely has such a promise been so well kept’
The Archbishop of Canterbury today gave the Sermon at Her Majesty The Queen’s State Funeral: pic.twitter.com/EyIgSCjtVd
— The Royal Family (@RoyalFamily) September 19, 2022
फ्यूनरल सर्विस शुरू
महारानी की फ्यूनरल सर्विस शुरू हो गई है. वेस्टमिंस्टर के डीन डेविड हॉयल अंतिम संस्कार का नेतृत्व कर रहे हैं. कैंटरबरी के आर्कबिशप, जस्टिन वेल्बी धर्मोपदेश और प्रशंसा देंगे. यॉर्क के आर्कबिशप, वेस्टमिंस्टर के कार्डिनल आर्कबिशप, चर्च ऑफ स्कॉटलैंड की महासभा के मॉडरेटर और फ्री चर्च मॉडरेटर की ओर से प्रार्थना की जाएगी.
#WATCH | The State funeral service for Queen Elizabeth II begins at Westminster Abbey in London with the Royal family members and world leaders in attendance
(Source: Reuters) pic.twitter.com/agsllmfdHa
— ANI (@ANI) September 19, 2022
ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने शोक सभा में महारानी को दी श्रद्धांजलि
#WATCH | London: British Prime Minister Liz Truss gives the second reading from the scripture of the Gospel of John. The passage concerns Jesus Christ's promise to his followers of a place in heaven.
Queen Elizabeth II has been borne at Westminster Abbey. pic.twitter.com/9R9BKFDoGl
— ANI (@ANI) September 19, 2022
ब्रिटेन की महारानी के अंतिम संस्कार के रूप में सोमब्रे पेजेंट्री शुरू
किंग चार्ल्स और अन्य वरिष्ठ ब्रिटिश राजघरानों ने सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबी में महारानी एलिजाबेथ-2 के ताबूत को फॉलो किया. दुनिया के नेताओं और सम्राटों के साथ मिलकर महारानी को विदाई दी. महारानी ने अपने 70 साल के शासनकाल के दौरान राष्ट्र को एकजुट किया.
अंतिम सफर पर महारानी एलिजाबेथ-2
As for her father King George VI, grandfather King George V, great-grandfather King Edward VII and great-great-grandmother Queen Victoria, Her Majesty The Queen’s coffin was borne in a Procession to Westminster Abbey on the State Gun Carriage. pic.twitter.com/2Vl58ITLGp
— The Royal Family (@RoyalFamily) September 19, 2022
महारानी एलिजाबेथ-2 का ताबूत वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचा
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को लेकर जुलूस वेस्टमिंस्टर एबी के वेस्ट गेट पर पहुंच गया है. ताबूत के भवन में प्रवेश करते ही हॉल 2,000 लोगों से भर गया.