Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की का पश्चिम पर बड़ा आरोप, कहा, 'बहुत पहले शुरू हो जाता जवाबी हमला अगर..'
Advertisement
trendingNow11768020

Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की का पश्चिम पर बड़ा आरोप, कहा, 'बहुत पहले शुरू हो जाता जवाबी हमला अगर..'

Russia Ukraine War: फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर हमला शुरू करने के बाद से अक्सर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी सरकारों से कीव को और अधिक उन्नत हथियार देने का अनुरोध किया है.

Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की का पश्चिम पर बड़ा आरोप, कहा, 'बहुत पहले शुरू हो जाता जवाबी हमला अगर..'

Ukraine's Counteroffensive Against Russia: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की  ने खुलासा किया कि वह रूस के खिलाफ ‘बहुत पहले’ जवाबी कार्रवाई शुरू करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि पश्चिम से हथियारों की धीमी आपूर्ति के कारण यूक्रेन के जवाबी हमले में देरी हुई, जिसके कारण रूस ने कब्जे वाले क्षेत्रों में अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया.

यूक्रेनी बंदरगाह शहर ओडेसा में सीएनएन से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘मैं चाहता था कि हमारा जवाबी हमला बहुत पहले शुरू हो जाए क्योंकि हर कोई समझता था कि अगर जवाबी हमला बाद में हुआ, तो हम अपने दुश्मन को अधिक बारूदी सुरंगें बिछाने और अपनी रक्षात्मक व्यवस्था तैयार करने का समय और संभावना देते हैं.’

मैं अमेरिका और यूरोपीय नेताओं से कहा था
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं हमारे समर्थकों के नेताओं के रूप में अमेरिका का आभारी हूं, लेकिन मैंने उन्हें और अन्य यूरोपीय नेताओं से कहा था कि हम अपना जवाबी हमला पहले शुरू करना चाहेंगे, और इसके लिए हमें सभी हथियारों और सामग्री की जरूरत पड़ेगी. अगर हम बाद में शुरू करते हैं, तो हमला धीमा हो जाएगा और हमें जानमाल का नुकसान होगा.’  

बता दें जवाबी यूक्रेन की कार्रवाई जून की शुरुआत में शुरू हुई। गौरतलब है कि  यूक्रेनी अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि हालांकि जवाबी कार्रवाई चल रही है, लेकिन मुख्य हमला अभी बाकी है.

समय हमारा दुश्मन है
जेलेंस्की ने कहा, ‘यूक्रेन चाहे किसी भी दिशा से हमला करे, समय हमारा दुश्मन है. हम जितनी देर से शुरुआत करेंगे, हमारे लिए यह उतना ही कठिन होगा.’

फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर हमला शुरू करने के बाद से अक्सर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी सरकारों से कीव को और अधिक उन्नत हथियार देने का अनुरोध किया है.

जेलेंस्की ने अमेरिकी निर्मित F-16 लड़ाकू विमानों के लिए अपनी मांग फिर से दोहराई. अमेरिका ने अपने सहयोगियों को यूक्रेनी पायलटों को इन विमानों के लिए ट्रेनिंग देने की अनुमति दी है, लेकिन सहयोगियों को इन विमानों को यूक्रेन को फिर से निर्यात करने की परमिशन नहीं दी गई है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने F-16 की मांग करते हुए कहा, ‘यह रूसियों के खिलाफ आकाश में यूक्रेनी बढ़त के बारे में भी नहीं है। यह केवल बराबर होने के बारे में है। F-16 युद्ध के मैदान में मौजूद लोगों को आगे बढ़ने में मदद करते हैं। हवा से कवर मिले बिना यह बहुत मुश्किल होता है.’

Trending news