Advertisement
trendingPhotos1343386
photoDetails1hindi

Greece: अगले महीने प्लान करें इस देश की ट्रिप, खूबसूरती देखकर पैसे हो जाएंगे वसूल

Historical city Athens/Greece: दुनिया के कुछ गिने-चुने शहरों को एटरनल सिटी का दर्जा हासिल है. यूरोप में ग्रीस (Greece) के एथेंस की शान निराली है. जिसकी गिनती इस कैटेगिरी में होती है. मान्यता है कि यहां हजारों सालों से इंसानी सभ्यता रहती आई है. ये पूरा देश ही बड़ा अद्भुत और शानदार है. इसकी राजधानी एथेंस, दुनिया के चुनिंदा ऐतिहासिक शहरों में एक है. यहां का मौसम बड़ा सुहाना रहता है. जहां आपको इतिहास के पन्नों की कहानियां आपको देखने को मिलेंगी. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यूरोप के जन्म का यहां से नाता है और क्या कुछ खास है यहां की आइए बताते हैं.

1/5

कुछ इतिहासकारों का मानना है कि ग्रीस (Greece) ने स्वतंत्रता और बौद्धिकता की खोज की और फिर रोम ने उन्हें पूरे यूरोप में विजयों के जरिए फैला दिया. इसी तरह प्राचीन फारस और ग्रीस के बीच लड़े गए मैराथन के युद्ध (Marathon War) का इतिहास बेहद रोमांचक है. एथेंस और प्राचीन फारस के बीच सन 449 ईसा पूर्व में लड़े गए इस युद्ध में एथेंस की शानदार जीत हुई. इतिहासकार बताते हैं कि यूरोप का जन्म भी मैराथन में ही हुआ. यानी जिन बातों और इतिहास को आपने बस किताबों में पढ़ा है. उस दौर को जीने के लिए इस एतिहासिक देश और इसके शहरों की कम से कम एक ट्रिप तो जरूर बनती है.

2/5

हाल ही में भारत के तीन शहर यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज में शामिल हुए हैं. केरल के त्रिशूर और नीलांबुर के साथ तेलंगाना के वारंगल को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज में शामिल किया गया है. भारत समेत विश्व के 44 देशों के 77 शहरों को वर्ष 2022 में इस सूची में शामिल किया गया है. भारत के ये शहर विश्व के विकसित शहर जैसे एथेंस, ब्रिस्टल, बीजिंग जैसे शहरों के साथ शामिल हुए हैं. ऐसे में यूनेस्को की मुहर की वजह से भी हजारों सैलानी ग्रीस की राजधानी एथेंस में घूमने के लिए आते हैं. यहां का ये क्रिश्चियन म्यूजियम भी पूरी दुनिया में मशहूर है.

3/5

ग्रीस और खासकर राजधानी एथेंस में घूमने वाले लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक होने के साथ, इस शहर जैसा दोस्ताना माहौल उन्हें दुनिया में शायद ही कहीं मिला हो. कोरोना महामारी से पहले यहां हर साल करीब 50 लाख सैलानी आते थे. पर अब ये आंकड़ा कुछ कम हुआ है. 

4/5

करीब 60000 लोगों की क्षमता वाला ग्रीस का ये पैनाथेनाइक यानी ओलंपिक स्टेडियम बेहद खास है. इस देश ने पैनाथेनिक खेलों से लेकर ओलंपिक खेलों तक का सफर इसी स्टेडियम से तय किया है.

5/5

ये नेशनल आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम ग्रीस का सबसे बड़ा और वर्ल्ड फेमस म्यूजियम है. यहां करीब 11000 से ज्यादा प्राचीन कलाकृतियां हैं. ये देश और इसका एक एक कोना घुमक्कड़ी के शौकीनों के साथ इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों के लिए जबरदस्त जगह है. एथेंस के अगोर नाम का पुराने बाजारों का एक खंडहर जो टूरिस्ट्स को आकर्षित करता है. एतिहासिक देश ग्रीस और उसकी राजधानी एथेंस में आज भी पूरी दुनिया के सैलानी खिंचे चले आते हैं.

 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़