Jammu Kashmir attacks: अब हम आपको घाटी में आतंकी वारदातों में चीन के कनेक्शन का एक और सबूत के बारे में आपको बतते हैं. कुछ महीनों पहले TRF ने घात लगाकर किए गए हमले का फुटेज जारी किया था, जिसमें एक आतंकवादी को हाथ में नीले रंग का चीन में बना यानी मेड इन चाइना P-86 हैंड ग्रेनेड पकड़े देखा गया था. कठुआ में मारे गए आतंकवादियों के पास से ऐसे ही हैंड ग्रेनेड बरामद हुए है.
Trending Photos
Pakistan China conspiracy: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 4 से 8 जून के बीच कई दौर की लंबी-लंबी बैठकें और मुलाकातें कीं. इस दौरान दोनों ने कश्मीर (Kashmir) को लेकर भी बात की. इस मुलाकात के बाद ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में (Jammu Kashmir attacks) अचानक से इजाफा हुआ है. भारतीय एजेंसियों को इसमें पाकिस्तान और चीन की साजिश दिख रही है.
हमले का चीन और पाकिस्तान कनेक्शन क्यों है?
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत, पाकिस्तान के आतंकवाद का भुक्तभोगी रहा है और दुनिया से बात भलीभांति जानती है. यही वजह है कि इस बार कश्मीर में पाकिस्तान और चीन मिलकर आतंकी वारदात को बढ़ाने के लिए बेचैन है.
हमले का चीन-पाकिस्तान कनेक्शन?
ये भी पढ़ें- J&K: पशु तस्करी की आड़ में PAK रच रहा आतंकी घुसपैठ की साजिश, कश्मीर में पूरा प्लान डिकोड
चीन की काली करतूत का जिंदा सबूत
अब हम आपको घाटी में आतंकी वारदातों में चीन के कनेक्शन का एक और सबूत के बारे में आपको बतते हैं. कुछ महीनों पहले TRF ने घात लगाकर किए गए हमले का फुटेज जारी किया था, जिसमें एक आतंकवादी को हाथ में नीले रंग का चीन में बना यानी मेड इन चाइना P-86 हैंड ग्रेनेड पकड़े देखा गया था. बुधवार को कठुआ में मारे गए आतंकवादियों के पास से ऐसे ही हैंड ग्रेनेड बरामद हुए है. साफ है कि इस बार साजिश गहरी है और शहबाज शरीफ की काली करतूतों को अंजाम देने में शी जिनपिंग भी शामिल हैं.
डोडा- 4 आतंकियों के स्केच जारी
इस बीच डोडा हमले में शामिल चारों आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं. उनकी जानकारी देने पर 5 लाख का इनाम दिया जाएगा. खबर है कि भद्रवाह और थाथरी इलाके में अभी भी कुछ आतंकवादी छिपे हैं. गंगोह के ऊपरी इलाके में भी सेना और सुरक्षाबलों की तलाश जारी है. भारतीय सेना जल्द ही सारे आतंकवादियों को जहन्नुम का टिकट थमा देगी.