New York Times employees on strike: न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि आज रात टाइम्स के साथ बातचीत विफल रही. मैं अपने 1,000 से अधिक सहयोगियों के साथ आज आधी रात से 24 घंटे के हड़ताल पर रहूंगा.'
Trending Photos
न्यूज पब्लिशर के साथ बातचीत बेनतीजा रहने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स के कर्मचारी 8 दिसंबर यानी आज 24 घंटे के लिए हड़ताल पर चले गए. 40 साल से भी ज्यादा के समय में यह पहली बार है जब न्यूयॉर्क टाइम्स के कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं. न्यूजगिल्ड के मुताबिक कंपनी के 1100 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं.
न्यूजगिल्ड ने एक ट्वीट में लिखा, 'न्यूयॉर्क टाइम्स के 1100 से अधिक कर्मचारियों ने आधिकारिक तौर पर काम बंद कर दिया है. 4 दशकों में कंपनी में इस पैमाने पर हड़ताल का ये पहला मामला है. अपनी पसंद के काम को करने से इनकार करना कभी भी आसान फैसला नहीं होता, लेकिन हमारे कर्मचारी सभी के लिए एक बेहतर न्यूज़ रूम हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हैं.'
न्यूजरूम के कर्मचारियों और न्यूयॉर्क के द न्यूजगिल्ड के अन्य सदस्यों ने कहा कि मार्च 2021 में उनका पिछला कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था, उसके बाद से चली आ रही सौदेबाजी से वे तंग आ चुके हैं. यूनियन ने पिछले सप्ताह ही घोषणा की थी कि 1,100 से अधिक कर्मचारी 24 घंटे काम बंद रखेंगे. ये हड़ताल गुरुवार को दोपहर 12:01 बजे से शुरू होगा जब तक कि दोनों पक्ष एक कॉन्ट्रैक्ट डील पर नहीं पहुंच जाते.
किस बात पर है नाराजगी?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टर स्टेसी काउली ने बताया कि यूनियन अपने वेतन में 10 फीसदी की वृद्धि की मांग कर रहा है, जो कि पिछले दो वर्षों से नहीं हुई है. उसने यह भी कहा कि यूनियन चाहता है कि कॉन्ट्रैक्ट ऐसा हो जो कर्मचारियों को कुछ समय घर से काम करने के विकल्प की गारंटी दे.
उन्होंने कहा कि अगर उनका काम घर से हो सकता है तो उन्हें इसकी आजादी होनी चाहिए, लेकिन कंपनी कर्मचारियों को पूरे समय ऑफिस में आकर काम करने को कह रही है. काउली ने कहा कि टाइम्स चाहता है कि उसके कर्मचारी सप्ताह में तीन दिन दफ्तार आकर काम करें.
न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि आज रात टाइम्स के साथ बातचीत विफल रही. मैं अपने 1,000 से अधिक सहयोगियों के साथ आज आधी रात से 24 घंटे के हड़ताल पर रहूंगा.' एक अन्य पत्रकार ने लिखा, 'लगभग 1,200 सहयोगियों के साथ खड़ा होना दिल दहला देने वाला है, जो इस जगह की भलाई के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं. मैं तबाह हो गया हूं, मुझे कभी भी इतनी अच्छी कंपनी में रहने पर गर्व नहीं हुआ.'
कंपनी ने हड़ताल पर क्या कहा?
एक बयान में, न्यूयॉर्क टाइम्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी इस बात से निराश थी कि यूनियन यानी न्यूजगिल्ड हड़ताल करने की धमकी दे रहा था. टाइम्स के प्रवक्ता ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि टाइम्स बिना किसी व्यवधान के हमारे पाठकों की सेवा करता रहे.'
दरअसल, मंगलवार और बुधवार को कुछ बातचीत हुई थी, लेकिन पैसा बढ़ाने और घर से काम करने की बात पर सहमति नहीं बन सकी. इसके बाद बुधवार शाम को यूनियन ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि समझौता नहीं हुआ है और हड़ताल शुरू होगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं