लंदन के मेयर बोले, बॉलीवुड फिर से बनाए अमर-अकबर-एंथोनी, बताई अपनी स्टोरी
Advertisement

लंदन के मेयर बोले, बॉलीवुड फिर से बनाए अमर-अकबर-एंथोनी, बताई अपनी स्टोरी

London Movie: लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा, 'लंदन के दुनिया का सबसे महान शहर होने का एक कारण यह है कि भारतीयों ने बड़ी संख्या में इसे अपना घर चुना है.'

लंदन के मेयर बोले, बॉलीवुड फिर से बनाए अमर-अकबर-एंथोनी, बताई अपनी स्टोरी

World News In Hindi: लंदन के मेयर सादिक खान चाहते हैं कि वे बॉलीवुड की कल्ट फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' को फिर से बनाया जाए. 1970 में लंदन में पाकिस्तान से आए माता-पिता के घर जन्मे खान का मानना है कि लंदन जैसे शहर से इस तरह की रिक्वेस्ट किए जाने का यह सही समय है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सादिक खान बोले, 'मेरे पास बॉलीवुड के लिए एक प्रस्ताव है. कृपया यूके में अमर अकबर एंथोनी को दोबारा बनाएं क्योंकि हमारे पास एक ईसाई राजा (लिंग चार्ल्स III), एक मुस्लिम मेयर (वह खुद) और एक हिंदू प्रधान मंत्री (ऋषि सनक) हैं.'

लंदन के मेयर ने हंसते हुए कहा, 'मुझे अमिताभ बच्चन का किरदार निभाने का मौका मिलेगा.' बता दें खान ने कहा शहर दक्षिणी हिस्से में में जातीय रूप से विविध रेजिडेंशियल एरिया टुटिंग में अपने छह भाइयों और बहन के साथ पब्लिक हाउसिंग में पले-बढ़े हैं.

क्यों खास हैं 'अमर अकबर एंथोनी'
बता दें इस ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म की तीन प्रमुख किरदार एक ही माता-पिता के संतान होते हैं लेकिन बचपन में बिछड़ जाते हैं और फिर वह हिंदू, मुस्लिम और ईसाई परिवारों में पलकर बड़े होते हैं. फिल्म में विनोद खन्ना ने एक हिंदू पुलिस अधिकारी, ऋषि कपूर ने एक मुस्लिम कव्वाली गायक और अमिताभ बच्चन ने ईसाई एक शराब विक्रेता का किरदार निभाया था.

बॉलीवुड फिल्म मेकर्स को यहां आना चाहिए
खान ने कहा, 'लंदन बॉलीवुड फिल्मों को फिल्माने और निवेश करने के लिए नंबर एक जगह है.  भारतीय छात्रों, पर्यटकों, निवेशकों और बॉलीवुड फिल्म मेकर्स को यहां आना चाहिए.'

खान ने कहा, 'लंदन के दुनिया का सबसे महान शहर होने का एक कारण यह है कि भारतीयों ने बड़ी संख्या में इसे अपना घर चुना है. हमारी विविधता एक बड़ी ताकत है. लंदन एक ऐसी जगह है जहां आप अपनी क्षमता के मुताबिक कामयाबी हासिल कर सकते हैं. मैं इसे लंदन प्रॉमिस कहता हूं.'

खान 15 साल की उम्र में लेबर पार्टी में शामिल हुए थे. 2005 में टुटिंग के लिए संसद सदस्य बनने पर उन्होंने अपना कानूनी करियर छोड़ दिया. वह अभी भी टूटिंग वह अभी भी अपनी वकील पत्नी सादिया और अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं.

Trending news